वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले अमेरिकी जिम्नास्ट कुर्ट थॉमस का निधन

By भाषा | Published: June 7, 2020 01:12 PM2020-06-07T13:12:07+5:302020-06-07T13:17:22+5:30

Kurt Thomas: वर्ल्ड चैंपियन अमेरिका के प्रसिद्ध जिमनास्ट कुर्ट थॉमस का ब्रेन हैमरेज होने से 64 साल की उम्र में निधन हो गया, उनके निधन पर पत्नी ने कहा, सबसे अच्छा दोस्त खो दिया

Kurt Thomas, first US man to win world gymnast title, dies at 64 | वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले अमेरिकी जिम्नास्ट कुर्ट थॉमस का निधन

वर्ल्ड चैंपियन अमेरिकी जिमनास्ट कुर्ट थॉमस का निधन (Twitter)

Highlightsकुर्ट थॉमस वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले अमेरिकी जिमनास्ट थेकुर्ट ने 1978 में फ्रांस में खेली गयी वर्ल्ड चैंपियनशिप में फ्लोर एक्सरसाइज में गोल्ड जीता था

लास एंजिलिस: विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के पहले पुरुष जिम्नास्ट कुर्ट थॉमस का निधन हो गया है। वह 64 साल के थे। थॉमस के परिवार ने बताया कि उनका शुक्रवार को निधन हो गया था। उन्हें 24 मई को मस्तिष्काघात हुआ था। तब उनके दिमाग की एक नस फट गयी थी।

उनकी पत्नी बैकी थामस ने अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्ट पत्रिका से कहा, ‘‘कल मैंने अपना सबसे अच्छा दोस्त और पिछले 24 वर्षों से अपना हमसफर खो दिया। मुझे हमेशा उनकी पत्नी होने पर गर्व रहेगा।’’

थॉमस ने 1976 के मांट्रियल ओलंपिक में भाग लेने के बाद 1978 में फ्रांस के स्ट्रासबोर्ग में खेली गयी विश्व चैंपियनशिप में फ्लोर एक्सरसाइज में स्वर्ण पदक जीता था।

इस तरह से वह जिम्नास्टिक विश्व चैंपियनशिप में सोने का तमगा जीतने वाले पहले अमेरिकी बने थे। इसके बाद उन्होंने 1979 में टेक्सास के फोर्ट वर्थ में खेली गयी विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया था। 

तीन बार अमेरिकी कप पर कब्जा जमाने वाले थॉमस ने ओलंपिक गोल्ड जीतने का एक मौका भी गंवाया था, जब संयुक्त राज्य अमेरिका ने 1980 के मास्को खेलों का बहिष्कार कर दिया था।

थॉमस ने तब 1989 में दक्षिण फ्लोरिडा सन-सेंटिनल को बताया था, "मेरे दिमाग और मेरे दिल में, मुझे पता था कि मैं उस समय सर्वश्रेष्ठ था।"

 थॉमस ने देश के शीर्ष ऐम्योचर के रूप में 1979 में AAU का जेम्स ई सुलिवन अवॉर्ड जीता था और उन्हें 2003 में इंटरनेशनल जिम्नास्टिक हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

Web Title: Kurt Thomas, first US man to win world gymnast title, dies at 64

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे