कोविड-19 प्रभाव : एनआईएस पटियाला में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी

By भाषा | Published: April 10, 2021 09:44 PM2021-04-10T21:44:44+5:302021-04-10T21:44:44+5:30

Kovid-19 Impact: Restrictions on Outsiders' Entry into NIS Patiala | कोविड-19 प्रभाव : एनआईएस पटियाला में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी

कोविड-19 प्रभाव : एनआईएस पटियाला में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी

पटियाला, 10 अप्रैल पटियाला स्वास्थ्य विभाग ने देश में कोविड-19 से बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के अंदर बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया।

भारत के शीर्ष एथलीट पटियाला में ट्रेनिंग करते हैं जिसमें ओलंपिक के लिये जाने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं और उनके ट्रेनिंग करने का क्षेत्र ‘ग्रीन जोन’ में है और परिसर के बाहर रहने वाले खिलाड़ियों के लिये वहां प्रवेश निषिद्ध है।

इस घटना की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘हां, बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है। हमें इसके बारे में सूचित किया गया है। ’’

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने कोविड-19 मामलों के बढ़ने से शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में तीन हफ्ते की छुट्टियों की घोषणा की थी लेकिन कहा था कि ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ी अपने मौजूदा शिविरों में ट्रेनिंग करना जारी रखेंगे।

भारत में पिछले कुछ दिनों में एक लाख से ज्यादा कोविड-19 मामले सामने आ रहे हैं।

साइ ने कहा था, ‘‘भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों तथा खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण ने अपने सभी राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में तीन हफ्ते के समय के लिये गर्मियों की छुट्टियां करने का फैसला लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 Impact: Restrictions on Outsiders' Entry into NIS Patiala

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे