केनिन ने अबुधाबी ओपन में यैंग को हराया
By भाषा | Updated: January 7, 2021 21:48 IST2021-01-07T21:48:11+5:302021-01-07T21:48:11+5:30

केनिन ने अबुधाबी ओपन में यैंग को हराया
अबुधाबी, सात जनवरी (एपी) सोफिया केनिन ने गुरुवार को नए सत्र की शुरुआत अबुधाबी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में यैंग झाओशुआन के खिलाफ 7-6, 6-2 की जीत के साथ की।
अमेरिकी खिलाड़ी ने यैंग के खिलाफ 11 ऐस लगाए। केनिन दूसरे दौर में कर्स्टन फ्लिपकेंस से भिड़ेंगी।
अन्य मुकाबलों में चौथी वरीय एरिना सबालेंका ने पोलोना हरकोग को 7-6, 6-2 से हराया जबकि छठी वरीय एलेना रिबाकिना ने लुकरेजिया स्टेफानिनी को 6-1, 6-3 से शिकस्त दी। सीह सू वेई ने उलटफेर करते हुए आठवीं वरीय मार्केटा वोनद्रोसोवा को 3-6, 6-3, 7-6 से हराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।