चक्का फेंक में कमलप्रीत छठे स्थान पर, दुती सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकी

By भाषा | Updated: August 2, 2021 20:14 IST2021-08-02T20:14:39+5:302021-08-02T20:14:39+5:30

Kamalpreet finished sixth in discus throw, Dutee missed out on a place in the semi-finals | चक्का फेंक में कमलप्रीत छठे स्थान पर, दुती सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकी

चक्का फेंक में कमलप्रीत छठे स्थान पर, दुती सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकी

तोक्यो , दो अगस्त भारतीय चक्काफेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर अपने पहले ओलंपिक के वर्षाबाधित फाइनल में 63 . 70 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो लगाकर छठे स्थान पर रही जबकि फर्राटा धाविका दुती चंद 200 मीटर के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी ।

शनिवार को क्वालीफाइंग दौर में दूसरे स्थान पर रही कमलप्रीत छह दौर के फाइनल में कभी भी पदक की दौड़ में नहीं रही । बारिश के कारण मुकाबला एक घंटे तक बाधित रहा ।

कमलप्रीत ने तीसरे दौर में 63 . 70 मीटर का थ्रो फेंका और छठे स्थान पर रही । इससे पहले 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया भी लंदन ओलंपिक 2012 में छठे स्थान पर रही थी ।

अपने निजी कोच के बिना आई कमलप्रीत पूरे फाइनल में नर्वस नजर आई । अभी तक वह एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट विश्व यूनिवर्सिटी खेल 2017 में भाग ले पाई हैं और उनमें आत्मविश्वास का अभाव दिख रहा था ।

बारिश के बाद फिसलन और उमस होने के कारण थ्रो फेंकना मुश्किल हो रहा था । दाहिने कंधे पर पट्टी बांधकर आई कमलप्रीत ने 61 . 62 मीटर का थ्रो फेंका लेकिन अगला प्रयास अवैध रहा । इससे वह दबाव में आ गई चूंकि वह नौवें स्थान पर खिसक गई थी ।

इसके बाद उसने अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो 63 . 70 मीटर फेंका और छठे स्थान पर पहुंच गई । तीन दौर के बाद फाइनल में खेलने वाले 12 खिलाड़ियों में से चार बाहर हो गए थे । आखिरी तीन प्रयास में कमलप्रीत ने चौथा थ्रो फाउल फेंका जिसके बाद 61 . 37 मीटर का थ्रो फेंका । आखिरी थ्रो भी फाउल रहा ।

पंजाब के काबरवाला गांव के एक किसान की बेटी कमलप्रीत ने शनिवार को 64 मीटर का थ्रो लगाकर पदक की उम्मीद जगाई थी ।

अमेरिका की वालारी आलमैन  68 . 98 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण , जर्मनी की क्रिस्टीन पुडेंज को रजत और मौजूदा विश्व चैम्पियन क्यूबा की येमे पेरेज को कांस्य पदक मिला । दो बार की गत चैम्पियन क्रोएशिया की सैंड्रा पेरकोविच चौथे स्थान पर रही ।

इससे पहले दुती चंद ने महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन वह अपनी हीट में सातवें और अंतिम स्थान पर रहकर ओलंपिक से बाहर हो गयी।

दुती ने चौथी हीट में 23.85 सेकेंड का समय निकाला जो उनका इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है लेकिन यह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये पर्याप्त नहीं था। पच्चीस वर्षीय दुती इससे पहले अपनी पसंदीदा 100 मीटर दौड़ में भी सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायी थी।

प्रत्येक सात हीट में से शीर्ष तीन पर रहने वाली एथलीटों और अगले तीन सर्वश्रेष्ठ समय निकालने वाली खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया।

दुती 41 प्रतिभागियों के बीच कुल 38वें स्थान पर रही और इस तरह से उनके ओलंपिक अभियान का निराशाजनक अंत हुआ।

दुती का सर्वश्रेष्ठ समय 23 सेकेंड का है जो उन्होंने एशियाई खेल 2018 में निकाला था। तब उन्होंने रजत पदक जीता था।

  ओड़िसा की धाविका सेमीफाइनल में पहुंचने के लक्ष्य के साथ ओलंपिक में आयी थी लेकिन वह उसे भी हासिल नहीं कर पायी। उन्होंने विश्व रैंकिंग के आधार पर 200 मीटर के लिये क्वालीफाई किया था क्योंकि वह 22.80 सेकेंड के क्वालीफाईंग मार्क को हासिल करके स्वतः: प्रवेश नहीं कर पायी थी।

दुती की हीट से नामीबिया की क्रिस्टीन मबोमा ने 22.11 सेकेंड के साथ यह हीट जीती। उनके अलावा अमेरिका की गैब्रियली थामस (22.20) और नाइजर की अमिनातु सेयनी (22.72) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनायी।

इससे पहले शुक्रवार को दुती महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पायी थी। वह अपनी हीट में 11.54 सेकेंड का समय लेकर सातवें स्थान पर रही थी।

दुती 100 मीटर में भी अपने सर्वश्रेष्ठ समय के करीब नहीं पहुंच पायी थी जो कि 11.17 सेकेंड का है। यह राष्ट्रीय रिकार्ड भी है। उन्होंने 100 मीटर में भी विश्व रैंकिंग के आधार पर तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kamalpreet finished sixth in discus throw, Dutee missed out on a place in the semi-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे