जयराम बेल्जियम इंटरनेशनल चैलेंज में उप विजेता रहे
By भाषा | Updated: October 30, 2021 22:06 IST2021-10-30T22:06:07+5:302021-10-30T22:06:07+5:30

जयराम बेल्जियम इंटरनेशनल चैलेंज में उप विजेता रहे
ल्युवेन (बेल्जियम), 30 अक्टूबर भारत के अजय जयराम शनिवार को यहां बेल्जियम इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष एकल के फाइनल में मलेशिया के एनजी त्जे योंग से सीधे गेम में हारकर उप विजेता रहे।
विश्व के पूर्व नंबर 13 खिलाड़ी 34 वर्षीय जयराम फाइनल में 21 वर्षीय एनजी त्ज़े योंग से 14-21, 14-21 से हार गये।
पांचवीं वरीयता प्राप्त जयराम ने इससे पहले सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल में क्रमश: डेनमार्क के किम ब्रून और जापान के हाशिरू शिमोनो को हराया था।
अन्य भारतीयों में शुभंकर डे और आकर्षी कश्यप क्वार्टर फाइनल में हार गये थे।
शुभंकर को जहां जापान के युसुके ओनोडेरा से 15-21, 21-8, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा, वहीं आकर्षी महिला एकल में जापान की रीको गुंजी से 12-21, 11-21 से हार गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।