बीजिंग ओलंपिक में सरकारी दल नहीं भेजेगा जापान

By भाषा | Updated: December 24, 2021 14:29 IST2021-12-24T14:29:23+5:302021-12-24T14:29:23+5:30

Japan will not send government team to Beijing Olympics | बीजिंग ओलंपिक में सरकारी दल नहीं भेजेगा जापान

बीजिंग ओलंपिक में सरकारी दल नहीं भेजेगा जापान

तोक्यो, 24 दिसंबर (एपी) जापान ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक में अपने मंत्रियों का दल नहीं भेजेगा लेकिन तीन ओलंपिक अधिकारी इसमें भाग लेंगे ।

चीन के मानवाधिकार उल्लंघन के रिकॉर्ड को देखते हुए अमेरिका की अगुवाई में खेलों के बहिष्कार की मांग को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है ।

जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मत्सुनो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमारा सरकारी प्रतिनिधिमंडल भेजने का कोई इरादा नहीं है ।’’

उन्होंने कहा कि तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो, जापानी ओलंपिक समिति के अध्यक्ष यासुहिरो यामाशिता और जापानी पैरालम्पिक समिति के अध्यक्ष काजुयुकी मोरी इसमें भाग लेंगे ।

उन्होंने कहा कि ये तीन अधिकारी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और पैरालम्पिक समिति के न्यौते पर जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan will not send government team to Beijing Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे