ISSF World Cup: निशानेबाज रिदम ने 29 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया, फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं की और आठवें स्थान पर रहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 13, 2023 06:18 PM2023-05-13T18:18:14+5:302023-05-13T18:18:56+5:30

ISSF World Cup: भारतीय निशानेबाज रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में 595 अंक बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया और बुल्गारिया की डायना इगोरोवा के 1994 में मिलान में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा।

ISSF World Cup Shooter Rhythm Sangwan breaks 29-year old record does not fare well in finals finishes eighth | ISSF World Cup: निशानेबाज रिदम ने 29 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया, फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं की और आठवें स्थान पर रहीं

फाइनल में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और आठवें स्थान पर रहीं।

Highlightsफाइनल में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और आठवें स्थान पर रहीं।मार्च में खेले गए विश्वकप में जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप ने भी इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी।बुल्गारिया की डायना इगोरोवा के 1994 में मिलान में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा।

ISSF World Cup: भारतीय निशानेबाज रिदम सांगवान ने यहां आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल प्रतियोगिता में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन दौर में 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन फाइनल में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और आठवें स्थान पर रही।

रिदम ने 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में 595 अंक बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया और बुल्गारिया की डायना इगोरोवा के 1994 में मिलान में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा। इस बीच दो बार इगोरोवा के रिकॉर्ड की बराबरी की गई। भोपाल में इस साल मार्च में खेले गए विश्वकप में जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप ने भी इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

डोरेन ने यहां बाकू में कांस्य पदक जीता, जबकि चीन की फेंग सिक्सुआन ने फाइनल में ईरान की हनियाह रोस्तमियान को पराजित करके विश्वकप में इस स्पर्धा में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता। बुधवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने वाली रिदम फाइनल में बाहर होने वाली पहली निशानेबाज थी।

रिदम ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जूनियर वर्ग का 34 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा। इससे पहले का रिकॉर्ड रूस की नीनो सालुकवाद्ज़े के नाम था जिन्होंने जगरेब में यूरोपीय चैंपियनशिप में 593 अंक बनाए थे। भारत की मनु भाकर में 2018 में जकार्ता में एशियाई खेलों के दौरान इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

टूर्नामेंट में पहला ऐसा दिन रहा जबकि भारत को एक भी पदक नहीं मिला। रिदम ने जहां 595 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया वहीं भारत की दो अन्य निशानेबाज ईशा सिंह और मनु क्रमश: 582 और 578 अंकों के साथ 13वें और 27वें स्थान पर रहीं। रैंकिंग अंकों के लिए खेल रही अभिदन्या अशोक पाटिल ने 576 अंक बनाए।

पुरुषों के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भाग ले रहे हैं तीनों भारतीय निशानेबाज फाइनल में जगह नहीं बना पाए। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 586 अंक के साथ 10वें, अखिल श्योराण 585 के स्कोर के साथ 13वें और स्वप्निल कुसले 583 के स्कोर के साथ 22वें स्थान पर रहे। पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के पहले प्रीसिशन क्वालिफिकेशन राउंड के बाद भारत के विजय वीर सिद्धू 293 का स्कोर बनाकर शीर्ष निशानेबाजों में शामिल हैं।

Web Title: ISSF World Cup Shooter Rhythm Sangwan breaks 29-year old record does not fare well in finals finishes eighth

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे