आईएसएसएफ विश्व कप: अपूर्वी चंदेला और अंजुम मौदगिल फाइनल में पहुंच कर पदक से चूके

By भाषा | Published: April 24, 2019 12:16 AM2019-04-24T00:16:25+5:302019-04-24T00:16:25+5:30

भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और अंजुम मौदगिल मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के एक और फाइनल में पहुंच कर पदक जीतने से चूक गयी।

ISSF World Cup: Anjum Moudgil, Apurvi Chandela miss medals | आईएसएसएफ विश्व कप: अपूर्वी चंदेला और अंजुम मौदगिल फाइनल में पहुंच कर पदक से चूके

आईएसएसएफ विश्व कप: अपूर्वी चंदेला और अंजुम मौदगिल फाइनल में पहुंच कर पदक से चूके

बीजिंग, 23 अप्रैल। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और अंजुम मौदगिल मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के एक और फाइनल में पहुंच कर पदक जीतने से चूक गयी। फाइनल में अपूर्वी 0.1 अंक से कांस्य पदक चूक गयी और चौथे स्थान पर रही। राइफल/पिस्टल विश्व कप प्रतियोगिता के पहले दिन महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शानदार स्कोर के साथ दोनों निशानेबाजों ने फाइनल में जगह पक्की की।

पिछले साल हुये विश्व चैम्पियनशिप को सहित दो साल में यह पांचवीं बार है जब इन निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनायी। विश्व रिकार्डधारी अपूर्वी क्वालीफिकेशन में 60 निशाने के बाद 630.9 के स्कोर के साथ शीर्ष पर थी जबकि अंजुम 629.4 अंक के साथ चौथे स्थान पर थी। इस प्रतियोगिता में 107 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था।

रूस की यूलिया कारिमोवा ने फाइनल्स में 251.1 के स्कोर के साथ स्वर्ण, कोरिया की इयुंजी क्वोन 250.2 अंक के साथ रजत जबकि कोरिया की ही केयूम जिह्योन ने कांस्य पदक हासिल किया। अपूर्वी 24 शाट के फाइनल में अपूर्वा 20वें शाट तक मुकाबले में थी और वह कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी से 0.1 अंक से पिछड़ गयी और चौथे स्थान पर रही।

दिन के अन्य मुकाबले में पुरूषों के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा के एलिमिनेशन दौर में चैन सिंह 1169 और पारूल कुमार 1168 के स्कोर के साथ 16वें और 18वें स्थान पर रहते हुए अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया। एलिमिनेशन के दूसरे मुकाबले में संजीव राजपूत 1171 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे। भारत की ओर से गैर प्रतिस्पर्धी एमक्यूएस वर्ग में मेहुली घोष ने 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में 632.2 के स्कोर के साथ शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में कल दो स्पर्धाओं का फाइनल है जिसमें महिलाओं की 10 मीटर एअर पिस्टल और पुरूषों के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन का फाइनल है। भारतीय निशानेबाजों की नजरें दोनों प्रतियोगिताओं से तोक्यो ओलंपिक के कोटे पर होगी।

Web Title: ISSF World Cup: Anjum Moudgil, Apurvi Chandela miss medals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे