मनु भाकर के समर्थन में आए IOA अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, कहा, 'हरियाणा के खेल मंत्री बंद करें शूटर को डराना-धमकाना'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 6, 2019 01:53 PM2019-01-06T13:53:06+5:302019-01-06T13:53:06+5:30

Manu Bhaker: शूटर मनु भाकर को माफी मांगने की नसीहत देने वाले हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज को IOA अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने जमकार लताड़ लगाई है

IOA President Narinder Batra backs Manu Bhaker, asks Anil Vij to stop intimidating shooter | मनु भाकर के समर्थन में आए IOA अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, कहा, 'हरियाणा के खेल मंत्री बंद करें शूटर को डराना-धमकाना'

मनु भाकर के समर्थन में अनिल विज पर भड़के IOA अध्यक्ष नरिंदर बत्रा

हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज द्वारा युवा निशानेबाज मनु भाकर से माफी मांगने की अपील के बाद भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने उनकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें इस युवा निशानेबाज को डराने-धमकाने के बजाय अपना वादा पूरा करना चाहिए। 

दरअसल, हाल ही में मनु भाकर ने ट्विटर पर हरियाणा सरकार से पूछा था कि यूथ ओलंपिक गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद 2 करोड़ रुपये इनामी राशि दिए जाने की घोषणा पूरी होगी या फिर वह जुमला था? 


मनु भाकर के ट्वीट के बाद हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने भी जवाब में कई ट्वीट करते हुए इस युवा निशानेबाज पर भड़कते हुए उनकी भाषा पर सवाल उठाते हुए माफी की मांग की थी। विज ने कहा था कि सरकार वादे के मुताबिक खिलाड़ियों को इनामी राशि देगी और उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था।

विज द्वारा मनु भाकर के खिलाफ भड़कने के बाद अब भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने हरियाणा सरकार और विज को खरी-खरी सुनाई है। बत्रा ने इस विवाद पर कहा कि अनिल विज को माफी मांगनी चाहिए मनु भाकर को नहीं। बत्रा ने हरियाणा सरकार से उनके खेल मंत्री अनिल विज द्वारा किए गए वादे के मुताबिक खिलाड़ियों को इनामी राशि दिए जाने की अपील की। 

इतना ही नहीं बत्रा ने विज पर भड़कते हुए कहा, 'हरियाणा सरकार के खेल मंत्री अनिल विज, आपसे निवेदन है कि आप अपने लोकप्रियता हासिल करने वाली जुमला राजनीति के लिए एथलीट को माफी मांगने के लिए डराना-धमकाना बंद कीजिए, ये आप (अनिल विज) हैं जिसे एथलीट से ये बखेड़ा खड़ा करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।'

बत्रा ने कहा, 'भारत सरकार के खेल मंत्रालाय से कुछ सीखिए, जिन्होंने एथलीटों के इवेंट्स से लौटने के दो दिन के अंदर इनामी राशि दे दी।'

बत्रा ने अनिल विज पर भड़कते हुए कहा, 'अनिल विज, मर्द बनिए और आपके खेल मंत्रालाय के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा कीजिए और एथलीटों को डराना बंद कीजिए।'

English summary :
After appeal for an apology from young shooter Manu Bhaker of Haryana Sports Minister Anil Vij, Indian Olympic Association (IOA) President Narinder Batra has criticized him and said that he should fulfill his promise instead of ''intimidating and threatning'' this young shooter. Manu Bhaker recently asked the Haryana government on Twitter that after winning the gold medal in the Youth Olympic Games 2018, the announcement of a prize money of 2 crore rupees would be completed or was it just a jumla?


Web Title: IOA President Narinder Batra backs Manu Bhaker, asks Anil Vij to stop intimidating shooter

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे