पुर्तगाल फुटबॉल टीम में ओमीक्रोन के ‘लोकल ट्रासमिशन’ की जांच

By भाषा | Updated: November 30, 2021 12:51 IST2021-11-30T12:51:29+5:302021-11-30T12:51:29+5:30

Investigation into Omicron's 'local transmission' in Portugal football team | पुर्तगाल फुटबॉल टीम में ओमीक्रोन के ‘लोकल ट्रासमिशन’ की जांच

पुर्तगाल फुटबॉल टीम में ओमीक्रोन के ‘लोकल ट्रासमिशन’ की जांच

लिस्बन, 30 नवंबर (एपी) पुर्तगाल स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक पेशेवर फुटबॉल क्लब के सदस्यों में ओमीक्रोन कोरोना वायरस वैरिएंट के 13 मामलों की पुष्टि की है और अब जांच की जा रही है कि क्या दक्षिण अफ्रीका से बाहर वायरस के ‘लोकल ट्रांसमिशन’ का यह पहला मामला है ।

रिकार्डो जॉर्ज राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने कहा कि पॉजिटिव पाये गए लोगों में से एक लिस्बन स्थित बेलेनेनसेस एसएडी फुटबॉल क्लब का सदस्य है जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका गया था जहां ओमीक्रोन वैरिएंट सबसे पहले पाया गया है ।

बाकियों में खिलाड़ी और क्लब के स्टाफ के सदस्य हैं जो दक्षिण अफ्रीका नहीं गए थे।

संस्थान ने कहा कि सभी को टीकाकरण के बावजूद पृथकवास में रखा गया है ।लिस्बन की सबसे बड़ी टीम बेनफिका के खिलाड़ियों की भी जांच की गई है जिन्होंने शनिवार को इस क्लब से खेला था ।

पुर्तगाल की स्वास्थ्य महानिदेशक ग्रासा फ्रेइटास ने कहा ,‘‘ चूंकि यह नया वैरिएंट है तो हमें पूरी सावधानी बरतनी होगी । ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता है कि इन्हें टीके लग चुके हैं लेकिन टीके सौ फीसदी कारगर नहीं हैं ।’’

स्वास्थ्य अधिकारयों, क्लबों और पुर्तगाल की प्रीमियर लीग से सवाल किये जा रहे हैं कि बेलेनेनसेस एसएडी के खिलाड़ियों के संक्रमित पाये जाने के बावजूद यह मैच कैसे कराया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investigation into Omicron's 'local transmission' in Portugal football team

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे