चोटिल लक्ष्य थाईलैंड में होने वाली दो प्रतियोगिताओं से हटे

By भाषा | Updated: January 3, 2021 18:12 IST2021-01-03T18:12:06+5:302021-01-03T18:12:06+5:30

Injured target withdraws from two competitions in Thailand | चोटिल लक्ष्य थाईलैंड में होने वाली दो प्रतियोगिताओं से हटे

चोटिल लक्ष्य थाईलैंड में होने वाली दो प्रतियोगिताओं से हटे

नयी दिल्ली, तीन जनवरी भारत के उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ट्रेनिंग के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण थाईलैंड में होने वाली दो प्रतियोगिताओं से हट गए हैं।

बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 100 टूर्नामेंट सारलोरलक्स ओपन और डच ओपन सहित 2019 में सीनियर सर्किट में पांच खिताब जीतने वाले 19 साल के लक्ष्य को पीठ की चोट के बाद डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है।

पूर्व भारतीय कोच विमल कुमार ने पीटीआई से कहा, ‘‘दुर्भाग्य से लक्ष्य ट्रेनिंग के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण थाईलैंड में दो प्रतियोगिताओं में नहीं खेल पाएगा।’’

थाईलैंड 12-17 जनवरी और 19-24 जनवरी के बीच दो सुपर 1000 प्रतियोगिताओं की मेजबान करेगा। पृथकवास से जुड़े नियमों के कारण लक्ष्य दूसरे टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

पूर्व भारतीय कोच विमल ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को चार जनवरी तक बैंकॉक पहुंचना है और फिर एक हफ्ते तक पृथकवास में रहना है और इसके बाद ही वे टूर्नामेंट में हिस्सा ले जाएंगे। इसलिए इस बार वह नहीं खेल पाएगा।’’

इस बीच ओलंपिक में जगह बनाने के दावेदार साइना नेहवाल, बी साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत की मौजूदगी वाली भारतीय टीम दो विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के लिए रविवार को थाईलैंड के लिए रवाना हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Injured target withdraws from two competitions in Thailand

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे