डेविस कप में भारत की खराब शुरूआत, प्रजनेश हारे

By भाषा | Updated: September 17, 2021 22:34 IST2021-09-17T22:34:53+5:302021-09-17T22:34:53+5:30

India's poor start in Davis Cup, Prajnesh lost | डेविस कप में भारत की खराब शुरूआत, प्रजनेश हारे

डेविस कप में भारत की खराब शुरूआत, प्रजनेश हारे

एस्पू (फिनलैंड), 16 सितंबर अनुभवी टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन डेविस कप विश्व ग्रुप वन मुकाबले में फिनलैंड के खिलाफ भारत को विजयी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे।

विश्व रैंकिंग में 165वें स्थान पर काबिज प्रजनेश को रैंकिंग में काफी नीचे के खिलाड़ी ओटो विर्तानेन (419वीं रैंकिंग) से 3-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा।

इस मुकाबले में प्रजनेश को जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन विर्तानेन ने पहले सेट को 6-3 से जीतकर उन पर दबाव बना दिया। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे सेट में वापसी की और मुकाबला टाई-ब्रेकर तक पहुंचा। जिसे जीतकर विर्तानेन ने एक घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

भारत के दूसरी रैंकिंग वाले खिलाड़ी रामकुमार का सामना दिन के दूसरे मैच में फिनलैंड के नंबर एक खिलाड़ी एमिल रूसुवुओरी से होगा जो विश्व रैंकिंग में 74वें स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's poor start in Davis Cup, Prajnesh lost

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे