भारत की युगल जोड़ियां विश्व चैंपियनशिप में हारी

By भाषा | Updated: December 13, 2021 21:10 IST2021-12-13T21:10:09+5:302021-12-13T21:10:09+5:30

India's doubles pair lost in world championship | भारत की युगल जोड़ियां विश्व चैंपियनशिप में हारी

भारत की युगल जोड़ियां विश्व चैंपियनशिप में हारी

हुएलवा (स्पेन), 13 दिसंबर भारत की दो युगल जोड़ियां सोमवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दौर में सीधे गेम में हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवानगन को मिश्रित युगल में डेनमार्क के मथियास थिरी और मेई सुरो के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में सिर्फ 21 मिनट में 8-21 4-21 से हार का सामना करना पड़ा।

इसके बाद पुरुष युगल में भारत के अरूण जॉर्ज और संयम शुक्ला को ओ शुआम यी और झेंग जैन की चीन की जोड़ी के खिलाफ 32 मिनट में सीधे गेम में 15-21 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

रविवार को किदांबी श्रीकांत ने स्पेन के पाब्लो अबियान को हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। बारहवें वरीय भारतीय ने स्थानीय खिलाड़ी को पुरुष एकल के पहले दौर में 36 मिनट में 21-12 21-16 हराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's doubles pair lost in world championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे