भारतीय महिला बैडमिंटन टीम क्वार्टरफाइनल में जापान से हारकर उबेर कप से बाहर

By भाषा | Published: October 14, 2021 09:59 PM2021-10-14T21:59:30+5:302021-10-14T21:59:30+5:30

Indian women's badminton team crashed out of Uber Cup after losing to Japan in quarterfinals | भारतीय महिला बैडमिंटन टीम क्वार्टरफाइनल में जापान से हारकर उबेर कप से बाहर

भारतीय महिला बैडमिंटन टीम क्वार्टरफाइनल में जापान से हारकर उबेर कप से बाहर

आरहस (डेनमार्क), 14 अक्टूबर भारतीय महिला बैडमिंटन टीम गुरूवार को यहां क्वार्टरफाइनल में जापान से हारकर उबेर कप से बाहर हो गयी जबकि पुरूष टीम ने थॉमस कप में अपना ग्रुप चरण का अभियान चीन से हारकर समाप्त किया।

पहले ही क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर चुकी भारतीय पुरूष टीम अंतिम ग्रुप मैच में मजबूत चीन से 1-4 से पराजित हो गयी और ग्रुप में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रही जिससे शुक्रवार को अंतिम आठ में उसका सामना डेनमार्क से होगा।

शीर्ष स्टार खिलाड़ी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू के बिना खेल रही भारतीय महिला टीम को साइना नेहवाल के चोटिल होने के कारण हटने से करारा झटका लगा। भारतीय महिला टीम को अंतिम आठ में जापान से पराजय का सामना करना पड़ा जिसने 3-0 की बढ़त बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

मालविका बंसोद दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची के आगे कहीं नहीं टिक सकीं और 34 मिनट तक चले मैच में 12-21 17-21 से हार गयीं।

तनीषा कार्स्टो और रूतुपर्णा पांडा को युकी फुकुशिमा और मायू मातसुमोटो की जाड़ी से 8-21 10-21 से पराजय मिली जिससे जापान ने 2-0 से बढ़त बना ली।

अदिति भट्ट के साथ भी ऐसा ही हुआ, वह सयाका ताकाहाशी के खिलाफ दूसरे एकल में महज 29 मिनट में से हार गयी।

जापान ने इस तरह ‘बेस्ट ऑफ फाइव’ मुकाबला जीत लिया।

थॉमस कप के मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी ही एकमात्र जीत दर्ज कर सकी जिन्होंने 41 मिनट तक चले मुकाबले में ही जि टिंग और जोऊ हाओ डोंग को 21-14 21-14 से हराया।

इस युगल मैच से पहले भारत के लिये दिन की शुरूआत किदाम्बी श्रीकांत ने की जिन्हें शि यु कि से 36 मिनट में 12-21 16-21 से पराजय झेलनी पड़ी।

समीर वर्मा ने तीसरे मैच में लु गुआंग जू के खिलाफ पूरी कोशिश की। लेकिन वह अंत में एक घंटे 23 मिनट तक चले एकल मैच में 21-14 9-21 22-24 से हार गये जिसे भारत 1-2 से पिछड़ गया।

एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की युगल जोड़ी भी लियू चेंग और वांग यि ल्यू के खिलाफ 52 मिनट तक चुनौती पेश करने के बाद 24-26 19-21 से हार गयी।

अंत में किरण जार्ज को लि शि फेंग से 43 मिनट तक चले एकल मैच में 15-21 17-21 से शिकस्त मिली।

ग्रुप मैच में यह भारत की पहली हार थी।

भारतीय पुरूष टीम ने नीदरलैंड और ताहिती पर 5-0 से जीत दर्ज कर 2010 के बाद पहली बार थॉमस कप क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian women's badminton team crashed out of Uber Cup after losing to Japan in quarterfinals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे