सैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप में बांग्लादेश से हारी भारतीय टीम

By भाषा | Updated: December 17, 2021 19:22 IST2021-12-17T19:22:48+5:302021-12-17T19:22:48+5:30

Indian team lost to Bangladesh in SAIF Under-19 Women's Championship | सैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप में बांग्लादेश से हारी भारतीय टीम

सैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप में बांग्लादेश से हारी भारतीय टीम

ढाका, 17 दिसंबर भारत को सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में शुक्रवार को यहां मेजबान बांग्लादेश से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा जो टूर्नामेंट में उसकी पहली पराजय है।

भारत ने इससे पहले श्रीलंका और भूटान के खिलाफ आसान जीत दर्ज की थी।

शामसुनहार का सातवें मिनट में पेनल्टी पर किया गया गोल आखिर में दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा कर गया।

दोनों टीमों ने शुरू से एक दूसरे पर हावी होने की रणनीति अपनायी। पहला मौका बांग्लादेश को पेनल्टी के रूप में मिला। शामसुनहार ने उसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।

इस गोल के बाद बांग्लादेश अधिक आक्रामक हो गया लेकिन भारत को 40वें मिनट में बराबरी का गोल दागने का बेहतरीन मौका मिला था जब सुमति कुमार ने मरियाम्मल को पास दिया लेकिन उनका शॉट सीधे बांग्लादेश की गोलकीपर रूपना के हाथों में चला गया।

भारत ने दूसरे हाफ में वापसी के लिये पूरा दमखम लगा दिया तथा गेंद पर अधिक कब्जा बनाये रखा। अमिशाल बक्सला के पास 55वें मिनट में गोल करने का अवसर था लेकिन वह रूपना को नहीं छका पायी जबकि 73वें मिनट में सुमति कुमारी का शॉट बाहर चला गया।

भारत अपना अगला मैच रविवार को नेपाल के खिलाफ खेलेगा जिसमें जीत से उसका फाइनल में स्थान पक्का हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian team lost to Bangladesh in SAIF Under-19 Women's Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे