Indian Super League 2022: चेन्नइयिन एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में जमशेदपुर एफसी पर 3-1 से जीत के साथ इस सत्र में अपने घरेलू मैदान पर पहली सफलता दर्ज की। पेटर स्लीस्कोविच ने मैच के 27वें मिनट में चेन्नइयिन के लिए पहला गोल किया।
ईशान पंडिता ने मैच के 76वें मिनट में गोलकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। स्थानापन्न विन्सी बरेटो (77वें मिनट) और अब्देनासेर एल ख्याती (85वां मिनट) ने आठ मिनट के अंदर दो गोलकर चेन्नइयिन की बढ़त को 3-1 कर दिया, जो मैच खत्म होने तक बरकरार रहा। जमशेदपुर की टीम को 2020-21 सत्र के बाद पहली बार लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
ओडिशा एफसी ने ईस्ट बंगाल को 4-2 से हराया
ओडिशा एफसी ने पहले हाफ में दो गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करके इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को यहां ईस्ट बंगाल एफसी को 4-2 से हराया। ईस्ट बंगाल की तरफ से मणिपुरी फॉरवर्ड थोंगखोसीम हाओकिप ने 23वें मिनट में पहला गोल किया जबकि स्ट्राइकर महेश नौरेम सिंह ने 35वें मिनट में बढ़त दोगुनी कर दी।
ईस्ट बंगाल मध्यांतर तक 2-0 से आगे था। ओडिशा एफसी के लिए स्थानापन्न स्पेनिश स्ट्राइकर पेड्रो मार्टिन (47वें और 48वें) ने दो तथा स्थानापन्न खिलाड़ी जैरी मविह्मिंगथांगा (65वें) और नंदाकुमार सेकर (76वें मिनट में) ने एक-एक गोल दागा।
पेड्रो मार्टिन को दो मिनट में दो गोल दागने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया। ओडिशा एफसी के छह मैचों में चार जीत और दो हार से 12 अंक जबकि ईस्ट बंगाल के सात मैचों में दो जीत और पांच हार से छह अंक हैं।