भारतीय निशानेबाजी दल 16 जुलाई को तोक्यो रवाना होगा

By भाषा | Updated: July 8, 2021 11:44 IST2021-07-08T11:44:42+5:302021-07-08T11:44:42+5:30

Indian shooting team to leave for Tokyo on July 16 | भारतीय निशानेबाजी दल 16 जुलाई को तोक्यो रवाना होगा

भारतीय निशानेबाजी दल 16 जुलाई को तोक्यो रवाना होगा

नयी दिल्ली, आठ जुलाई क्रोएशिया में प्रतिस्पर्धा और अभ्यास दौरे के आखिरी चरण में पहुंचा भारतीय निशानेबाजी दल 16 जुलाई को जगरेब से तोक्यो के लिये रवाना होगा और अगले दिन ओलंपिक के मेजबान शहर में पहुंचेगा ।

तोक्यो में निशानेबाज और सहयोगी स्टाफ तीन से चार दिन पृथकवास में रहेगा क्योंकि वे ऐसे देश से जापान पहुंच रहे हैं जहां कोरोना महामारी से हालात गंभीर नहीं हैं ।

जापान की राजधानी में खेल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होंगे ।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के सूत्र ने बताया ,‘‘ चूंकि निशानेबाज भारत से नहीं जा रहे हैं तो उन्हें लंबे समय तक पृथकवास में नहीं रहना होगा । भारत में कोरोना के मामले अधिक होने के कारण यहां से जाने वालों को लंबे पृथकवास से गुजरना होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ निशानेबाजी दल 16 जुलाई को रवाना होगा और 17 जुलाई को तोक्यो पहुंचेगा ।यह लंबा सफर होगा लेकिन एक पड़ाव होगा ।’’

भारतीय निशानेबाजी दल 11 मई को जगरेब रवाना हुआ था।

भारतीय निशानेबाज हालांकि क्रोएशिया के ओसियेक में आईएसएसएफ विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य के साथ दसवें स्थान पर रहे ।

टीम के साथ मौजूद कोचों में से एक ने हालांकि कहा,‘‘ कोच उनके खेल पर काम कर रहे हैं । तकनीकी कौशल के मामले में निशानेबाज खुद को साबित कर चुके हैं । मानसिक तैयारी में भी कोई कमी नहीं है । एक स्पर्धा में भाग लेने वाले निशानेबाज एक सत्र में और दो में उतर रहे निशानेबाज दो सत्र में अभ्यास कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian shooting team to leave for Tokyo on July 16

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे