ओलंपिक 2020: पहले दो दिन में ही भारतीय निशानेबाजों के सामने पदक जीतने का मौका, जारी हुआ कार्यक्रम

By भाषा | Published: September 2, 2019 05:10 PM2019-09-02T17:10:49+5:302019-09-02T17:10:49+5:30

अपूर्वी चंदेला और अंजुम मुद्गिल 25 जुलाई को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, तो सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा भी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में चुनौती पेश करेंगे।

Indian shooters chance to win medals in first two days at Olympics 2020 | ओलंपिक 2020: पहले दो दिन में ही भारतीय निशानेबाजों के सामने पदक जीतने का मौका, जारी हुआ कार्यक्रम

ओलंपिक 2020: पहले दो दिन में ही भारतीय निशानेबाजों के सामने पदक जीतने का मौका, जारी हुआ कार्यक्रम

Highlightsभारतीय निशानेबाज टोक्यो में अगले साल पहले दो दिन में ही पदक जीत सकते हैं।अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ ने सोमवार को कार्यक्रम जारी किया।

नई दिल्ली, दो सितंबर।ओलंपिक में अपनी छाप छोड़ने को बेताब भारतीय निशानेबाज टोक्यो में अगले साल पहले दो दिन में ही पदक जीत सकते हैं, क्योंकि अधिकांश शीर्ष निशानेबाज पहले और दूसरे दिन ही रेंज पर उतरेंगे। दुनिया की नंबर एक निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और सातवीं रैंकिंग वाली अंजुम मुद्गिल 25 जुलाई को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ ने सोमवार को कार्यक्रम जारी किया।

इसी दिन सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा भी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में चुनौती पेश करेंगे। दूसरे दिन 26 जुलाई को मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में उतरेंगी, बशर्ते कोटा की अदल-बदल ना हो।

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में अभी तक भारत के दिव्यांश सिंह पंवार ने ही कोटा हासिल किया है। भारत के लिए अब तक देसवाल, संजीव राजपूत, मुद्गल, चंदेला, चौधरी, वर्मा, दिव्यांश, राही सरनोबल और भाकर टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके हैं।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में चंदेला विश्व रैंकिंग में नंबर एक और इलावेनिल दूसरे स्थान पर हैं। तीन मिश्रित टीम टूर्नामेंटों के प्रारूपों को भी प्रशासनिक परिषद ने मंजूरी दे दी। टीम का हर सदस्य पहले 30 मिनट में 30 शॉट लगाएगा। पहले क्वालीफिकेशन दौर से शीर्ष आठ रैंकिंग वाली टीमों के मूल अंक रहेंगे। दूसरे राउंड में टीम के हर सदस्य को 20 मिनट में 20 शॉट मिलेंगे। पहले और दूसरे रैंक वाली टीम स्वर्ण पदक के मुकाबले में आमने सामने होंगी।

Web Title: Indian shooters chance to win medals in first two days at Olympics 2020

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे