भारतीय पुरूष स्कीट टीम ने आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य जीता
By भाषा | Updated: February 27, 2021 10:03 IST2021-02-27T10:03:35+5:302021-02-27T10:03:35+5:30

भारतीय पुरूष स्कीट टीम ने आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य जीता
काहिरा, 27 फरवरी भारत के मैराज अहमद खान, अंगद वीर सिंह बाजवा और गुरजोत खांगुरा ने यहां आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में पुरूषों की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता ।
भारतीय टीम ने कजाखस्तान के डेविड पोचिवालोव, एडुअर्ड येचशेंको और अलेक्जेंडर एम की टीम को 6 . 2 से हराया ।
भारतीय तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन दौर में 491 का स्कोर किया । इसमें सात दौर में प्रत्येक दौर में 25 निशाने लगाने थे । भारतीय टीम फाइनल में भी पहुंच जाती लेकिन शूटआफ में रूस से 6 . 5 से हार गई ।
रूस ने चेक गणराज्य को 6 . 0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता ।
भारतीय महिला टीम भी कांस्य पदक के मुकाबले में पहुंची लेकिन कजाखस्तान से 4 . 6 से हार गई । भारतीय टीम में गनीमत सेखों, परिनाज धालीवाल और कार्तिकी सिंह शेखावत शामिल थे ।
रूस ने महिला वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीता जबकि चेक गणराज्य को रजत पदक मिला ।
इससे पहले भारतीय निशानेबाज गुरजोत व्यक्तिगत स्कीट स्पर्धा में मामूली अंतर से फाइनल में प्रवेश से चूक गए । उन्होंने आखिरी क्वालीफिकेशन दौर में 24 और 25 का स्कोर किया और दसवें स्थान पर रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।