VIDEO: भारत ने चीन को रौंदा, 1-0 से जीता फाइनल, महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2024 20:47 IST2024-11-20T20:47:03+5:302024-11-20T20:47:03+5:30
India vs China Hockey Final: ‘गोल्डन गर्ल’ दीपिका के टूर्नामेंट में 11वें गोल की मदद से भारत ने ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन को 1 . 0 से हराकर महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब बरकरार रखा।

VIDEO: भारत ने चीन को रौंदा, 1-0 से जीता फाइनल, महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा...
India vs China Hockey Final: ‘गोल्डन गर्ल’ दीपिका के टूर्नामेंट में 11वें गोल की मदद से भारत ने ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन को 1 . 0 से हराकर महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब बरकरार रखा। पिछले साल रांची में और 2016 में सिंगापुर में यह खिताब जीत चुकी भारतीय टीम ने जबर्दस्त तालमेल और संयम का परिचय देते हुए चीन को हाशिये पर रखा। पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर दीपिका ने गोल करके खचाखच भरे बिहार खेल यूनिवर्सिटी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया।
India reign supreme once again! 🇮🇳🏆
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 20, 2024
For the third time in history, Indian Women’s #Hockey team clinches the Women’s Asian Champions Trophy with a brilliant win over Paris Olympics silver medalists China 🇨🇳
A glorious moment at the 2024 edition of #WACT2024! 🏑 pic.twitter.com/MZrkftxL49
दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को लालरेम्सियामी ने पेनल्टी कॉर्नर दिलाया। इस पर पहला शॉट चूक गया लेकिन गेंद सर्कल के भीतर ही थी और नवनीत की स्टिक से डिफ्लैक्ट होकर दीपिका के पास पहुंची जिसने शानदार फ्लिक से उसे गोल के भीतर डाला। भारत के पास तीसरे क्वार्टर में ही बढत दुगुनी करने का सुनहरा मौका था लेकिन 42वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर दीपिका का शॉट चीन की गोलकीपर ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर बचा लिया। भारत को चौथे क्वार्टर में भी एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वैरिएशन का कोई नतीजा नहीं निकला। इससे पहले चीन ने शुरूआती मिनट से गेंद पर नियंत्रण के मामले दबदबा बनाये रखा। पहले हाफ में हालांकि भारतीय टीम आठ बार चीन के सर्कल में घुसी और चीनी टीम पांच बार ही हमले बोल सकी लेकिन उसने भारतीय खिलाड़ियों को गेंद आसानी से नहीं लेने दी।
Third Women's Champions Trophy Title for India... Bravo team India... Bravo @CoachHarendra@TheHockeyIndia#HockeyKaParvBiharKaGarv#Hockey#Rajgir@ndtv@ndtvindia ... Team India's Victory lap pic.twitter.com/W9gM49MqoX
— Dr. Vimal Mohan (@Vimalsports) November 20, 2024
वहीं भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर फिनिशंग टच के लिये जूझते रहे । जापान के खिलाफ सेमीफाइनल में 16 पेनल्टी कॉर्नर में से एक भी तब्दील नहीं कर सकी भारतीय टीम की कमजोरी फाइनल में पहले 30 मिनट में फिर देखने को मिली जब उसे मिले चार पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए। भारत के पास चौथे मिनट में गोल करने का मौका था जब सुनेलिटा टोप्पो दाहिने फ्लैंक से अकेले गेंद लेकर आगे बढी लेकिन उनके प्रयास को चीन की गोलकीपर ने नाकाम कर दिया। दूसरे क्वार्टर में तीसरे ही मिनट में चीन को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन तान झिंझुयांग के शॉट को भारतीय गोलकीपर बिछू देवी ने दाहिने ओर डाइव लगाकर बचाया और रिबाउंड पर भी गोल नहीं होने दिया।
#WomensAsianChampionsTrophy ||#WATCH || केंद्रीय खेल मंत्री @mansukhmandviya ने राजगीर में #WACT2024 के फाइनल से ठीक पहले भारत और चीन की टीम के सदस्यों से मुलाकात की।#IndiaKaGame | #BharatKiSherniyan | #HockeyIndia#BiharWACT2024Final | @IndiaSports | #HockeyKaParvpic.twitter.com/DG7Y4WCWDc
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) November 20, 2024
इस बीच भारत को 20वें से 21वें मिनट के भीतर मिले चार पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए। पहले पर दीपिका का शॉट गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया जबकि दूसरा गोलकीपर ने और तीसरा डिफेंडर ने बचाया। चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर वैरिएशन भी असफल रहा। चीन को 23वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोल नहीं हो सका। ब्रेक से तीन मिनट पहले भारत के पास खाता खोलने का मौका था लेकिन लालरेम्सियामी के पास पर शर्मिला का शॉट बार से टकराकर निकल गया। तीसरे स्थान के मुकाबले में जापान ने मलेशिया को 4 . 1 से हराया।