मध्य प्रदेशः मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज, कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद कार्रवाई

By मुकेश मिश्रा | Updated: May 14, 2025 22:29 IST2025-05-14T22:28:37+5:302025-05-14T22:29:24+5:30

कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद से राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

Madhya Pradesh FIR lodged against minister Vijay Shah action taken High Court order after controversial statement on Colonel Sofia Qureshi | मध्य प्रदेशः मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज, कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद कार्रवाई

file photo

Highlights इशारा ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी की ओर था।मंत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं और अब उनके इस्तीफे की मांग भी उठने लगी है।विजय शाह का मुंह काला करता है, तो 51,000 रुपये की नकद राशि इनाम में देंगी।

इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार में आदिवासी कल्याण मंत्री विजय शाह पर उनके विवादित बयान के चलते एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंदौर के मानपुर थाने में उनपर केस दर्ज किया गया है। विवाद कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद से राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

विवाद का कारण

मंत्री विजय शाह ने महू के मानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, "जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, वही कटे-पीटे लोगों को, हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई।" हालांकि, उन्होंने कर्नल सोफिया का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी की ओर था।

हाईकोर्ट का सख्त रुख

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। हाईकोर्ट के आदेश की प्रति मिलते ही पुलिस ने मंत्री विजय शाह पर केस दर्ज कर लिया। इस कार्रवाई से मंत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं और अब उनके इस्तीफे की मांग भी उठने लगी है।

विपक्ष का हमला

कांग्रेस ने विजय शाह के बयान को सेना और महिलाओं का अपमान बताते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री से विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की है। इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और मंत्री का पुतला फूंका। कांग्रेस से जुड़ी महिला पार्षद यशस्वी पटेल ने विवाद को और आगे बढ़ाते हुए घोषणा की है कि यदि कोई व्यक्ति विजय शाह का मुंह काला करता है, तो उसे वह 51,000 रुपये की नकद राशि इनाम में देंगी।

विजय शाह का पक्ष

विवाद बढ़ने के बाद मंत्री विजय शाह ने अपने बचाव में कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। बीजेपी ने भी मंत्री का बचाव करते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

कांग्रेस का प्रदर्शन

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रीगल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर एकत्र हुए और मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों ने गांधी प्रतिमा पर कर्नल सोफिया कुरैशी और सैन्य अधिकारी व्योमिका सिंह के पोस्टर लगाकर उनका दूध से अभिषेक किया।

आगे की स्थिति

अब जबकि एफआईआर दर्ज हो चुकी है, मंत्री विजय शाह की कुर्सी खतरे में पड़ गई है। कांग्रेस ने मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर अपना दबाव बढ़ा दिया है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या मंत्री विजय शाह अपने पद पर बने रह पाते हैं।

Web Title: Madhya Pradesh FIR lodged against minister Vijay Shah action taken High Court order after controversial statement on Colonel Sofia Qureshi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे