Mohammed Habib: 1970 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हबीब नहीं रहे, मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के लिए खेला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2023 08:32 PM2023-08-15T20:32:06+5:302023-08-15T20:33:39+5:30

Mohammed Habib: बैंकाक में 1970 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हबीब ने मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के लिए खेला था।

Indian football legend Mohammed Habib passes away at 74 bronze medallist in 1970 Asian Games Played Mohun Bagan, East Bengal and Mohammedan Sporting | Mohammed Habib: 1970 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हबीब नहीं रहे, मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के लिए खेला

file photo (Syed Nayeemuddin, Mohammed Habib and Victor Amalraj)

Highlightsटाटा फुटबॉल अकादमी के कोच भी रहे।हबीब ने हैदराबाद में अंतिम सांस ली।मैच के बाद पेले ने उनकी तारीफ भी की थी। 

Mohammed Habib: सत्तर के दशक के भारत के महान फुटबॉलर और पेले की न्यूयॉर्क कोस्मोस के खिलाफ मोहन बागान के लिये गोल करने वाले मोहम्मद हबीब का मंगलवार को निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे । भूलने की बीमारी और पार्किंसन से जूझ रहे हबीब ने हैदराबाद में अंतिम सांस ली।

उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं। बैंकाक में 1970 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हबीब ने मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के लिए खेला था। बाद में वह टाटा फुटबॉल अकादमी के कोच भी रहे।

उन्होंने हल्दिया में भारतीय फुटबॉल संघ अकादमी के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया । हबीब ने 1977 में ईडन गार्डन पर बारिश के बीच पेले के कोस्मोस क्लब के खिलाफ गोल किया था। उस टीम में पेले, कार्लोस अलबर्टो, जॉर्जियो सी जैसे धुरंधर थे। वह मैच 2 . 2 से ड्रॉ रहा था। मैच के बाद पेले ने उनकी तारीफ भी की थी। 

Web Title: Indian football legend Mohammed Habib passes away at 74 bronze medallist in 1970 Asian Games Played Mohun Bagan, East Bengal and Mohammedan Sporting

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे