शरत कमल की हार से भारतीय चुनौती समाप्त
By भाषा | Updated: March 10, 2021 20:17 IST2021-03-10T20:17:58+5:302021-03-10T20:17:58+5:30

शरत कमल की हार से भारतीय चुनौती समाप्त
दोहा, 10 मार्च अनुभवी शरत कमल विश्व टेबल टेनिस स्टार सीरीज के पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में विश्व के 12वें नंबर के दिमित्री ओवटाचारोव से हार गये जिससे इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी।
विश्व में 32वें रैंकिंग के शरत जर्मनी के 9-11 8-11 6-11 से हार गये।
शरत ने पहले गेम में अच्छी चुनौती पेश की लेकिन वह शानदार फार्म में चल रहे दिमित्री से पार नहीं पा सके। दूसरे गेम में भी उन्होंने अपनी तरफ से चुनौती पेश की लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाये। जर्मन खिलाड़ी को तीसरे प्रयास में अतिरिक्त प्रयास नहीं करने पड़े।
जी साथियान और मनिका बत्रा इससे पहले दूसरे दौर में हार गये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।