कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: एशियाई क्रास कंट्री के लिए भारतीय एथलीट रवाना

By भाषा | Published: March 15, 2018 10:28 AM2018-03-15T10:28:46+5:302018-03-15T10:28:46+5:30

भारतीय खिलाड़ी25 मार्च को राष्ट्रमंडल खेल गांव जाने से पहले गोल्ड कोस्ट के सुपर स्पोर्ट्स सेंटर में अभ्यास करेंगे ।

Indian athletes depart for Common Wealth Games, Asian Cross Country | कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: एशियाई क्रास कंट्री के लिए भारतीय एथलीट रवाना

Indian athletes depart for Common Wealth Games, Asian Cross Country

नई दिल्ली, 14 मार्च। स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा सहित चार सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स टीम अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में अपने कौशल को निखारने और हालात से सामंजस्य बैठाने के लिए आज गोल्ड कोस्ट रवाना हो गयी।

रवाना होने वाले खिलाड़ियों में आईएएएफ अंडर20 विश्व चैम्पियन चोपड़ा के अलावा त्रिकूद के राष्ट्रीय रिकार्ड धारी अरपिंदर सिंह, ऊंची कूद खिलाड़ी नयना जेम्स और नीना वराकिल शामिल है।

भारतीय खिलाड़ी25 मार्च को राष्ट्रमंडल खेल गांव जाने से पहले गोल्ड कोस्ट के सुपर स्पोर्ट्स सेंटर में अभ्यास करेंगे ।

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चुनी गई 31 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम में शामिल ऊंची कूद में भारतीय रिकार्ड धारक तेजस्विन शंकर फिलहाल अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहे है और वे टीम के साथ बाद में जुड़ेंगे।

भारतीय एथलेटिक्स संघ( एएफआई) की विज्ञप्ति के मुताबिक टीम के अन्य सदस्य विभिन्न समूहों में इस सप्ताह रवाना होंगे। इस बीच एशियाई क्रास कंट्री चैम्पियनशिप के लिए13 सदस्यीय भारतीय टीम आज रवाना हो गयी जिसका आयोजन15 मार्च को चीन के गुइयांग में होगा।

टीम इस प्रकार है : 

सीनियर पुरुष- शंकर मान थापा, प्रदीप सिंह चौधरी, अर्जुन कुमार, रत्ति राम सैनी।

जूनियर पुरुष- बहादूर पटेल, श्याम 

सीनियर महिला- संजीवनी बाबूराव जाधव, ललीता बाबर, स्वाति हरीदास गाधवे, जुमा खातून 

जूनियर महिला- पूनम दिनकर और प्रभजोत कौर

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: Indian athletes depart for Common Wealth Games, Asian Cross Country

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे