अर्जेंटीना को हराकर भारत एफआईच प्रो लीग में चौथे स्थान पर

By भाषा | Published: April 12, 2021 09:57 AM2021-04-12T09:57:48+5:302021-04-12T09:57:48+5:30

India beat Argentina to fourth position in Fitch Pro League | अर्जेंटीना को हराकर भारत एफआईच प्रो लीग में चौथे स्थान पर

अर्जेंटीना को हराकर भारत एफआईच प्रो लीग में चौथे स्थान पर

ब्यूनस आयर्स , 12 अप्रैल भारतीय पुरूष हॉकी टीम ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को दूसरे मैच में 3 . 0 से हराकर एफआईएच प्रो लीग अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई ।

भारत के लिये हरमनप्रीत सिंह (11वां मिनट), ललित उपाध्याय (25वां) और मनदीप सिंह (58वां) ने गोल दागे । इससे पहले भारत ने पहले मैच में अर्जेटीना को शूटआउट में हराकर एक बोनस अंक हासिल किया था ।

इस जीत के बाद भारत के आठ मैचों में 15 अंक हो गए हैं और वह एफआईएच प्रो लीग अंकतालिका में चौथे स्थान पर है । आस्ट्रेलिया उससे एक अंक पीछे है ।

भारत, आस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना तोक्यो ओलंपिक में पूल ए में है जिसमें स्पेन, न्यूजीलैंड और जापान भी हैं ।

अर्जेंटीना प्रो लीग अंकतालिका में 12 मैचों में 11 अंक लेकर छठे स्थान पर है।

अर्जेंटीना ने शुरूआत काफी आक्रामक की लेकिन कृष्ण बहादुर पाठक ने मार्टिन फेरेइरो के दो शर्तिया गोल बचाये । हरमनप्रीत ने 11वें मिनटमें पेनल्टी कार्नर पर गोल करके भारत को बढत दिलाई ।

ललित ने दूसरे क्वार्टर में यह बढत दुगुनी कर दी । आखिरी सीटी बजने से दो मिनट पहले मनदीप ने तीसरा गोल किया ।

भारतीय गोलकीपर पाठक ने कहा ,‘‘ हमने डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन किया । हमने गोल करने के मौके बनाकर गोल भी किये । हमें मिडफील्ड पर काम करना होगा ।’’

भारत अब आठ और नौ मई को ब्रिटेन में खेलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India beat Argentina to fourth position in Fitch Pro League

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे