इंडिया ए ने इंडिया डी को हराकर महिला चैलेंजर ट्रॉफी जीती

By भाषा | Updated: December 9, 2021 20:39 IST2021-12-09T20:39:01+5:302021-12-09T20:39:01+5:30

India A beat India D to win Women's Challenger Trophy | इंडिया ए ने इंडिया डी को हराकर महिला चैलेंजर ट्रॉफी जीती

इंडिया ए ने इंडिया डी को हराकर महिला चैलेंजर ट्रॉफी जीती

विजयवाड़ा, नौ दिसंबर भारतीय बल्लेबाज यस्तिका भाटिया और सी झांसी लक्ष्मी के अर्धशतकों की मदद से इंडिया ए ने महिला चैलेंजर ट्रॉफी फाइनल में इंडिया डी को तीन विकेट से हरा दिया ।

पूजा वस्त्राकर की कप्तानी वाली इंडिया डी ने फाइनल से पहले एक भी मैच नहीं गंवाया था। इसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 219 रन बनाये । सलामी बल्लेबाज एस मेघना ने 44 गेंद में 45 और निचले क्रम की बल्लेबाज अमनजोत कौर ने 74 गेंद में 55 रन बनाये ।

स्नेह राणा की कप्तानी वाली भारत ए ने 45 . 4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भाटिया ने 102 गेंद में 86 और लक्ष्मी ने 70 गेंद में 64 रन बनाये ।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने भाग लिया । आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेलने वाली खिलाड़ियों को आराम दिया गया था ।

अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन टीम को हारने से नहीं बचा सकी ।

स्पिनर वी चंदू ने टूर्नामेंट में तीन मैचों में सर्वाधिक दस विकेट चटकाये । मेघना ने सबसे ज्यादा 207 रन बनाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India A beat India D to win Women's Challenger Trophy

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे