इजे के गोल ने जमशेदपुर को हैदराबाद के खिलाफ अंक दिलाया
By भाषा | Updated: December 2, 2020 22:27 IST2020-12-02T22:27:23+5:302020-12-02T22:27:23+5:30

इजे के गोल ने जमशेदपुर को हैदराबाद के खिलाफ अंक दिलाया
वास्को, दो दिसंबर स्टीफन इजे के 85वें मिनट में किये गये गोल से जमशेदपुर एफसी ने बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में हैदराबाद एफसी से 1-1 से ड्रा खेलकर अंक बांटे।
एरिडाने संताना ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा गोल कर हैदराबाद को 55वें मिनट में बढ़त दिलायी। लेकिन इजे के गोल से दोनों टीमें बराबरी पर पहुंच गयी।
हैदराबाद की टीम को अभी तक टूर्नामेंट में हार नहीं मिली है जबकि जमशेदपुर की टीम को अभी जीत का स्वाद चखना बाकी है। हैदराबाद की टीम के तालिका में पांच और जमशेदपुर के दो अंक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।