भारत में टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो स्पिन अच्छी तरह खेलनी होगी : मिसबाह
By भाषा | Updated: February 15, 2021 10:52 IST2021-02-15T10:52:14+5:302021-02-15T10:52:14+5:30

भारत में टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो स्पिन अच्छी तरह खेलनी होगी : मिसबाह
कराची, 15 फरवरी पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक का मानना है कि अगर उनके बल्लेबाजों को भारत में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उन्हें स्पिन के खिलाफ अपने खेल में सुधार करना होगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीतने के बाद मिसबाह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ इस श्रृंखला में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को जूझना पड़ा क्योंकि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। स्पिनरों के खिलाफ हमारी बल्लेबाजी पर गौर करने की जरूरत है। हमें इसमें सुधार करना होगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि हमने स्पिन को अच्छी तरह से नहीं खेला और अगर हमें भारत में विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो हमें स्पिन को अच्छी तरह से खेलना सीखना होगा और जिस तरह से हम स्पिनरों को खेल रहे हैं उसमें सुधार करना होगा। ’’
मिसबाह ने इसके साथ ही संकेत दिये कि टी20 विश्व कप के लिये शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे सीनियर उनकी योजना का हिस्सा हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जब कुछ खिलाड़ी वापसी करेंगे तो चीजों में सुधार होगा और हमें इस पर काम करने की जरूरत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।