यदि आप छेत्री को मौका दोगे तो वह उसका फायदा उठाएगा : बांग्लादेशी कोच

By भाषा | Published: June 8, 2021 02:25 PM2021-06-08T14:25:12+5:302021-06-08T14:25:12+5:30

If you give Chhetri a chance, he will take advantage of it: Bangladeshi coach | यदि आप छेत्री को मौका दोगे तो वह उसका फायदा उठाएगा : बांग्लादेशी कोच

यदि आप छेत्री को मौका दोगे तो वह उसका फायदा उठाएगा : बांग्लादेशी कोच

दोहा, आठ जून बांग्लादेश के कोच जेमी डे ने कहा कि भारत के करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री को यदि आप गोल करने का मौका दोगे तो वह कभी नहीं चूकेंगे।

डे ने यह टिप्पणी छेत्री के दो गोल की मदद से भारत की बांग्लादेश के खिलाफ फीफा विश्व कप 2022 और एएफसी एशियाई कप 2023 मैच में 2—0 से जीत के बाद की। छत्तीस वर्षीय छेत्री ने दूसरे हाफ में दोनों गोल किये जिससे भारत ने क्वालीफाईंग दौर में अपनी पहली जीत हासिल की।

गोल.कॉम के अनुसार डे ने कहा, ''मैच में लंबे समय तक हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे पास कुछ मौके थे। लेकिन यदि आप छेत्री को मौके देते हो तो वह गोल करेगा जैसा कि उसने आज किया। उसे अंतिम 20 मिनट में दो मौके मिले और उसने उन्हें भुनाया।''

इंग्लैंड के रहने वाले डे इस बात से निराश थे कि उनके खिलाड़ियों ने भारतीयों को आसानी से गेंद सौंपी। बांग्लादेश की ग्रुप ई में यह सात मैचों में पांचवीं हार है।

उन्होंने कहा, ''हमने 80 मिनट तक अच्छी चुनौती पेश की। हमारी रक्षापंक्ति को भेदना मुश्किल था। एक निराशा रही कि हमने गेंद पर अपना कब्जा आसानी से गंवाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If you give Chhetri a chance, he will take advantage of it: Bangladeshi coach

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे