हनी बैस्य ने चार शॉट की बढ़त बनायी

By भाषा | Updated: September 17, 2021 20:34 IST2021-09-17T20:34:47+5:302021-09-17T20:34:47+5:30

Honey Baisya takes a four-shot lead | हनी बैस्य ने चार शॉट की बढ़त बनायी

हनी बैस्य ने चार शॉट की बढ़त बनायी

श्रीनगर, 17 सितंबर दिल्ली के गोल्फर हनी बैस्य ने शुक्रवार को यहां जेएंडके (जम्मू कश्मीर) ओपन 2021 गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में छह अंडर 66 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह चार शॉट की बढ़त हासिल करने में सफल रहे।

छह बार के पीजीटीआई विजेता बैस्य (67, 69, 66) ने तीनों दिन बेहतरीन गोल्फ खेला और एक भी बोगी नहीं की।

कार्तिक शर्मा (69-72-65) ने शानदार फार्म जारी रखी और वह 40 लाख रूपये की ईनामी राशि के पीजीटीआई टूर्नामेंट में 10 अंडर 206 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

पंचकुला के अंगद चीमा (69-71-66) ने 66 का कार्ड खेला जिससे वह कार्तिक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honey Baisya takes a four-shot lead

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे