मुंबई इंडियन्स के साथ आईपीएल के दौरान बुमराह के दिमाग को पढ़ने में मदद मिली: पेटिन्सन

By भाषा | Updated: December 5, 2020 20:37 IST2020-12-05T20:37:30+5:302020-12-05T20:37:30+5:30

Helped to read Bumrah's mind during IPL with Mumbai Indians: Pattinson | मुंबई इंडियन्स के साथ आईपीएल के दौरान बुमराह के दिमाग को पढ़ने में मदद मिली: पेटिन्सन

मुंबई इंडियन्स के साथ आईपीएल के दौरान बुमराह के दिमाग को पढ़ने में मदद मिली: पेटिन्सन

सिडनी, पांच दिसंबर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पेटिन्सन ने कहा कि हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हुए उन्हें जसप्रीत बुमराह के दिमाग को पढ़ने में मदद मिली और वह इस दौरान उनके घातक यॉर्कर गेंदों के रहस्य को जानना चाहते थे।

आईपीएल नीलामी के दौरान पेटिन्सन के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगायी थी लेकिन लसिथ मलिंगा के टूर्नामेंट से हटने के बाद मुंबई इंडियन्स ने उन्हें टीम से जोड़ा। उन्होंने इस दौरान 10 मैचों में 11 विकेट लिये।

पेटिन्सन ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘ मेरी किस्मत अच्छी थी कि मुझे आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह टी20 प्रारूप में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। मैं उनका दिमाग पढ़ने में सफल रहा। मैं उनकी यॉर्कर और उसकी सटीकता के बारे में सोच रहा था। वह थोड़ी ऊंचाई से गेंदबाजी करना पसंद करते है।’’

तीस साल के पेटिन्सन भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य है और वह रविवार से शुरू होने वाले अभ्यास मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ए का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उन्होंने बुमराह के बारे में कहा, ‘‘ वह शानदार है। उसकी गेंदबाजी का तरीका अलग है, उसे ऐसा करने की पूरी छूट है और इसी वजह से वह सफल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Helped to read Bumrah's mind during IPL with Mumbai Indians: Pattinson

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे