पेरिस ओलंपिक से बाहर हुईं पैराग्वे की स्विमर लुआना अलोंसो का खुलासा, नेमार ने उन्हें निजी संदेश भेजा

By आकाश चौरसिया | Published: August 12, 2024 05:26 PM2024-08-12T17:26:01+5:302024-08-12T17:45:38+5:30

Olympic 2024 Swimming: पेरिस ओलंपिक से बाहर हुईं पैराग्वे की स्विमर लुआना अलोंसो ने हाल में खुलासा किया कि उन्हें ब्राजील फुटबॉलर नेमार जूनियर ने प्राइवेट संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भेजा।

He sent me DM Paraguayan Swimmer Luana Alonso claims Neymar Jr messaged amid Paris Olympics | पेरिस ओलंपिक से बाहर हुईं पैराग्वे की स्विमर लुआना अलोंसो का खुलासा, नेमार ने उन्हें निजी संदेश भेजा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsनेमार जूनियर ने पैराग्वे की खूबसूरत स्विमर को निजी संदेश भेजा लुआना अलोंसो ने किया खुलासा साथ में ये भी कहा कि वो उनके बहुत बड़े फैन हैं

Olympic 2024 Swimming: पेरिस ओलंपिक से बाहर हुईं  पैराग्वे  की स्विमर लुआना अलोंसो ने हाल में खुलासा किया कि उन्हें ब्राजील फुटबॉलरनेमार जूनियर ने प्राइवेट संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' के जरिए भेजा है। अलोंसो ने दावा किया था कि ओलंपिक की आयोजन समिति ने कथित तौर पर अनुचित माहौल बनाने के आरोप में उन्हें ग्रीष्मकालीन खेल गांव से बाहर निकाल दिया। हालांकि, रिपोर्ट्स तो ये भी आई थी कि वो इतनी खूबसूरत हैं कि इसके चलते ओलंपिक की आयोजन समिति ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था। 

पराग्वे रेडियो शो ऐरे डी टोडोस से बात करते हुए 20 वर्षीय खिलाड़ी ने बिना अधिक विवरण बताए दावा किया है कि ब्राजील के पूर्व कप्तान उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उनके निजी रूप में संदेश भेजा था। 

लुआना अलोंसो ने ओलंपिक खेल गांव से बाहर निकलने वाली बात पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि वो किसी भी तरह से बाहर नहीं की गईं, ये गलत जानकारी फैलाई जा रही है। 

कहां हैं नेमार..
अल हिलाल के कोच ने मंगलवार को कहा कि नेमार घुटने की गंभीर चोट से उबरने के कारण अगले सऊदी प्रो लीग सीजन की शुरुआत में नहीं खेल पाएंगे। ब्राजीलियाई हमलावर को अक्टूबर में चोट लग गई थी और वह मौजूदा अभियान में काफी हद तक चूक गया था, लेकिन फिर भी अल हिलाल ने इस महीने की शुरुआत में रिकॉर्ड 19वीं बार लीग जीती। सऊदी लीग परंपरागत रूप से अगस्त में शुरू होती है और पूर्व बार्सिलोना और पीएसजी स्टार अगले महीने के कोपा अमेरिका में भी नहीं खेलेंगे।

अल हिलाल के कोच जॉर्ज जीसस ने प्री-सीजन के दौरान संवाददाताओं से कहा, अब मैं केवल इतना जानता हूं कि नेमार को ठीक होने के लिए और इसी तरह की चोटों के साथ लगभग 10 से 11 महीने का समय दिया गया है। 32 वर्षीय नेमार की फटे पूर्वकाल क्रूसिएट लिगामेंट और मेनिस्कस क्षति के लिए नवंबर में ब्राजील में सर्जरी हुई थी।

Web Title: He sent me DM Paraguayan Swimmer Luana Alonso claims Neymar Jr messaged amid Paris Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे