गुरजोत लोनाटो विश्व कप में 34वें स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: May 10, 2021 22:22 IST2021-05-10T22:22:27+5:302021-05-10T22:22:27+5:30

Gurjot Lonato finished 34th in World Cup | गुरजोत लोनाटो विश्व कप में 34वें स्थान पर रहे

गुरजोत लोनाटो विश्व कप में 34वें स्थान पर रहे

नयी दिल्ली, 10 मई भारतीय निशानेबाज गुरजोत सिंह खंगुरा सोमवार को इटली के लोनाटो में आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में कुल 120 अंक के साथ 34 वें स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय अंगद वीर सिंह बाजवा पांच दौर के बाद 118 अंक के साथ 51वें स्थान पर रहे।

हाल ही में तोक्यो ओलंपिक के लिए चुनी गई टीम में रिजर्व के तौर पर शामिल किये गये गुरजोत ने प्रतियोगिता के शुरूआती दिन 75 में 74 निशाने लगाये थे और 12वें स्थान पर थे। वह सोमवार को इस लय को जारी रखने में नाकाम रहे।

तोक्यो ओलंपिक के लिए स्कीट वर्ग में मुख्य निशानेबाज के तौर पर चुने अंगद ने रविवार को 71 का स्कोर किया था।

शीर्ष छह स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

इस प्रतियोगिता में 56 देशों के 399 निशानेबाज भाग ले रहे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gurjot Lonato finished 34th in World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे