सैनिटाइजेशन के बाद फिर खुली गोपीचंद अकादमी

By भाषा | Updated: March 31, 2021 18:29 IST2021-03-31T18:29:31+5:302021-03-31T18:29:31+5:30

Gopichand Academy opens again after sanitization | सैनिटाइजेशन के बाद फिर खुली गोपीचंद अकादमी

सैनिटाइजेशन के बाद फिर खुली गोपीचंद अकादमी

हैदराबाद, 31 मार्च कोच अरूण विष्णु के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद दो दिन बंद रही पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी फिर खुल गई है ।

अकादमी को सैनिटाइजेशन के लिये शुक्रवार और शनिवार को बंद किया गया था और रविवार साप्ताहिक अवकाश था । सोमवार को होली की छुट्टी थी लिहाजा इसे मंगलवार से शुरू किया गया ।

अकादमी के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ कोच अरूण विष्णु के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अकादमी शुक्रवार को शनिवार को बंद थी ।’’

पी वी सिंधु के अलावा भारत के सभी शीर्ष खिलाड़ी यहां अभ्यास कर रहे हैं जिनमें साइना नेहवाल, किदाम्बी श्रीकांत, सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी शामिल है । सिंधु गाचीबोली स्टेडियम में अभ्यास कर रही है ।

सूत्र ने कहा ,‘‘ हमने अरूण के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे सभी खिलाड़ियों का शनिवार को कोरोना टेस्ट कराया और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।’’

पिछले साल एन सिक्की रेड्उी और फिजियो के पॉजिटिव पाये जाने के बाद भी अकादमी बंद रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gopichand Academy opens again after sanitization

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे