गूगल डूडल ने ऐसे मनाया समर यूथ ओलंपिक की शुरुआत का जश्न, मनु भाकर होंगी भारतीय ध्वजवाहक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 6, 2018 10:43 AM2018-10-06T10:43:01+5:302018-10-06T11:51:59+5:30

2018 Summer Youth Olympic Games: समर यूथ ओलंपिक गेम्स 2018 का आयोजन 6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक अर्जेंटीना में होगा

Google Doodle celebrates 2018 Summer Youth Olympic Games: Manu Bhaker is indian flag bearer | गूगल डूडल ने ऐसे मनाया समर यूथ ओलंपिक की शुरुआत का जश्न, मनु भाकर होंगी भारतीय ध्वजवाहक

गूगल डूडल ने मनाया समर यूथ ओलंपिक 2018 का जश्न

ब्यूनस आयर्स, 06 अक्टूबर: अर्जेंटीना में 6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले समर यूथ ओलंपिक खेलों पर गूगल ने शनिवार को रंगबिरंगा डूडल बनाया है। इस डूडल में एक युवा एनिमेटेड चिड़िया को दिखाया गया है जो इन खेलों में आयोजित होने वाले खेलों जैसे कि जिमनास्टिक, वेटलिफ्टिंग और तैराकी करती नजर आती है। 

अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में होने वाले समर यूथ ओलंपिक खेलों में 206 देश हिस्सा ले रहे हैं। इन खेलों में मेजबान अर्जेंटीना का सबसे बड़ा दल हिस्सा ले रहा है। वहीं कोसोवो और दक्षिण सूडान पहली बार इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। 

पहले समर यूथ ओलंपिक खेलों का आयोजन 2010 में सिंगापुर और दूसरे का 2014 में चीन के नानजिंग में किया गया था। इस बार के यूथ खेलों का मस्कट पांडी है, जो एक युवा जगुआर, जिसे खेल पसंद है और जिसका घर अर्जेंटीना है। 

इन खेलों का आयोजन चार साल के अंतराल पर विभिन्न देशों और शहरों में समर और विंटर ओलंपिक के तौर पर किया जाता है। इन खेलों में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान रहने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है। 

इस बार के खेलों में काइटबोर्डिंग और बीएमएक्स पहली बार शामिल किए गए हैं, इससे अलावा हैंडबॉल के नए वर्जन को भी पहली बार शामिल किया गया है, जो बीच पर खेला जाता है। फुटबॉल को इन खेलों में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन फुत्सल-जो फुटबॉल जैसे ही हार्ड कोर्ट पर लेकिन कम खिलाड़ियों के साथ खेला जाता है को इन खेलों का हिस्सा बनाया गया है। 

इस प्रतियोगिता में 15-18 साल की उम्र के हजारों एथलीट कई खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। भारत के 47 एथलीट समर यूथ ओलंपिक के 13 खेलों की 37 विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। भारतीय दल की ध्वजवाहक आईएसएसफ वर्ल्ड कप विजेता निशानेबाज इ मनु भाकर होंगी। उनके अलावा इन खेलों में कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल विडेता शूटर मेहुली घोष और वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियन ज्योति गुलिया भाग लेंगी।

2010 में शुरू हुए इन खेलों में ये भारत का सबसे बड़ा दल होगा। भारत ने पिछले दो खेलों में 10 मेडल जीते हैं, जिनमें 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। 

Web Title: Google Doodle celebrates 2018 Summer Youth Olympic Games: Manu Bhaker is indian flag bearer

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे