जर्मनी के फुटबॉलर टेर स्टेगेन यूरो 2020 से बाहर
By भाषा | Updated: May 17, 2021 21:01 IST2021-05-17T21:01:45+5:302021-05-17T21:01:45+5:30

जर्मनी के फुटबॉलर टेर स्टेगेन यूरो 2020 से बाहर
बार्सीलोना, 17 मई (एपी) जर्मनी के गोलकीपर मार्क-आंद्रे टेर स्टेगेन ने सोमवार को स्वयं को इस साल की यूरोपीय चैंपियनशिप से बाहर कर लिया जिससे कि वह अपने घुटने का इलाज करा सकें।
उम्मीद थी कि बार्सीलोना का यह गोलकीपर जर्मनी की टीम में मैनुएल नुएर का बैकअप होगा। जर्मनी को यूरोपीय चैंपियनशिप के ग्रुप एफ में फ्रांस, पुर्तगाल और हंगरी के साथ रखा गया है।
टेर स्टेगेन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मैंने क्लब की मेडिकल टीम के साथ मिलकर फैसला किया है कि मैं अपने घुटने का इलाज कराऊंगा।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे दुख है कि इस इन गर्मियों में जर्मनी के साथ यूरो 2020 में नहीं खेल पाऊंगा। इतने वर्षों में पहली बार मैं घर में बैठकर एक प्रशंसक के रूप में अपनी टीम का समर्थन करूंगा, उम्मीद करता हूं कि हम इसे जीतेंगे।’’
टेर स्टेगेन ने सेल्टा विगो के खिलाफ बार्सीलोना की 1-2 की हार के बाद यह बयान दिया है। इस बार के साथ बार्सीलोना की स्पेनिश लीग खिताब जीतने की उम्मीद भी टूट गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।