जर्मनी ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 5-0 से रौंदा

By भाषा | Updated: February 27, 2021 20:57 IST2021-02-27T20:57:29+5:302021-02-27T20:57:29+5:30

Germany thrash Indian women's hockey team 5-0 | जर्मनी ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 5-0 से रौंदा

जर्मनी ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 5-0 से रौंदा

डसेलडोर्फ, 27 फरवरी विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज जर्मनी ने चार मैचों के दौरे पर यहां आयी भारतीय महिला हॉकी टीम को शनिवार को पहले मैच में 5-0 की करारी शिकस्त दी।

जर्मनी के लिये पिया माएर्टेंस (10वें और 14वें मिनट), लीना माइकेल (20वें मिनट), पॉलीन हेंज (28वें मिनट) और लिसा एल्टेनबर्ग (41वें मिनट) ने गोल किये।

माएर्टेंस ने पहले क्वार्टर में चार मिनट के अंदर दो गोल कर जर्मनी को 2-0 की बढ़त दिला दी।

दूसरे क्वार्टर में भी मेजबान टीम ने अपना दबदबा बनाये रखा और भारतीय रक्षापंक्ति को भेद कर 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। भारतीय टीम इस पेनल्टी कॉर्नर का बचाव करने में सफल रही। टीम ने जवाबी हमला कर खुद पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया । जर्मनी की रक्षा पंक्ति ने भारतीय कोशिश को नाकाम कर दिया।

जर्मनी ने 20वें और 28वें मिनट में गोल कर अपनी बढ़त को मध्यांतर से पहले 4-0 कर लिया।

भारतीय टीम ने मध्यांतर के बाद वापसी की कोशिश की और उसे 40वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन इस बार भी जर्मनी की रक्षा पंक्ति ने भारतीय प्रयास को नाकाम कर दिया।

जर्मनी ने भारत पर दबाव बनाना जारी रखा और 41वें मिनट में लिसा के गोल से उसकी बढ़त 5-0 हो गयी।

आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने वापसी के लिए पूरा जोर लगाया और 47वें तथा 50वें मिनट में उसने पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किया लेकिन टीम इसे गोल में बदलने में नाकाम रही।

भारतीय टीम रविवार को जर्मनी के खिलाफ दौरे का दूसरा मैच खेलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany thrash Indian women's hockey team 5-0

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे