जर्मन अधिकारी ने नस्लवादी शब्दों के इस्तेमाल के लिये माफी मांगी

By भाषा | Updated: July 28, 2021 20:38 IST2021-07-28T20:38:50+5:302021-07-28T20:38:50+5:30

German official apologizes for using racist words | जर्मन अधिकारी ने नस्लवादी शब्दों के इस्तेमाल के लिये माफी मांगी

जर्मन अधिकारी ने नस्लवादी शब्दों के इस्तेमाल के लिये माफी मांगी

तोक्यो, 28 जुलाई (एपी) जर्मनी की साइकिलिंग टीम के एक अधिकारी ने तोक्यो ओलंपिक के दौरान नस्लवादी शब्दों का इस्तेमाल करने के लिये माफी मांगी है।

जर्मन साइकिलिंग महासंघ के खेल निदेशक पैट्रिक मोस्टर को टीवी प्रसारण पर यह नस्लवादी शब्द कहते हुए दिखाया गया। वह राइडर निकियास आर्नड्ट को अन्य राइडर के करीब पहुंचने के लिये कह रहे थे, तभी उन्होंने ऐसे शब्दों (गाली) का इस्तेमाल किया जो आमतौर उत्तर अफ्रीकी या अरब के लोगों के लिये इस्तेमाल किये जाते हैं और जिन्हें नस्लवादी समझा जाता है। एक अल्जीरियाई राइडर आर्नड्ट से आगे हो गया था जिसके बाद उन्होंने ये अपशब्द कहे।

मोस्टर ने जर्मनी न्यूज एजेंसी ‘डीपीए’ से टिप्पणी में माफी मांगी।

उन्होंने कहा, ‘‘उस क्षण के तनाव में’’ उन्होंने ‘‘गलत शब्दों का इस्तेमाल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: German official apologizes for using racist words

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे