एशियाई खेलों में घुड़सवारी ‘शो जंपिंग’ के लिए चार भारतीयों ने क्वालीफाई किया

By भाषा | Updated: October 26, 2021 17:03 IST2021-10-26T17:03:30+5:302021-10-26T17:03:30+5:30

Four Indians qualify for equestrian 'show jumping' at Asian Games | एशियाई खेलों में घुड़सवारी ‘शो जंपिंग’ के लिए चार भारतीयों ने क्वालीफाई किया

एशियाई खेलों में घुड़सवारी ‘शो जंपिंग’ के लिए चार भारतीयों ने क्वालीफाई किया

बेंगलुरु, 26 अक्टूबर   भारत के चार घुड़सवारों ने यहां पहले चयन ट्रायल को जीतकर अगले साल होने वाले एशियाई खेलों के शो जंपिंग घुड़सवारी स्पर्धा के लिए मंगलवार को क्वालीफाई कर लिया।

  प्रणय खरे, केवन सेतलवाड़, जहान सेतलवाड़ और यशन खंबाटा के साथ पांच घोड़ो ने भी चीन के हांग्जो में 10 से 25 सितंबर तक होने वाले 2022 एशियाई खेलों का टिकट कटाया। इन घोड़ों के नाम वेनिला स्काई, अलास्डेयर, क्विंटस जेड, लोरेंजो और एल कैपिटन है।

सीतलवाड़ बंधुओं, केवन और जहान ने इंडोनेशिया में 2018 एशियाई खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

भारतीय घुड़सवारी संघ (ईएफआई) ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया, ‘‘ ट्रायल जीतने के बाद कुल चार घुड़सवार और पांच घोड़ों ने क्वालीफाई किया है।’’

ईएफआई द्वारा आयोजित शो जंपिंग स्पर्धा 22 अक्टूबर को यहां शुरू हुआ था। यह मंगलवार को संपन्न हुआ।

शो जंपिंग एशियाई खेलों के अलावा ओलंपिक का भी हिस्सा है। इसमें घोड़े और घुड़सवार को 65 गुणा 40 मीटर की मैदान में 1.40 मीटर और फिर 1.50 मीटर की बाधा पार करनी होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four Indians qualify for equestrian 'show jumping' at Asian Games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे