अमेरिका के ओलंपिक एथलीट पावले योवानोविच ने की आत्महत्या

By भाषा | Published: May 10, 2020 02:12 PM2020-05-10T14:12:08+5:302020-05-10T14:21:49+5:30

Pavle Jovanovic: बॉबस्ले प्रतियोगिता में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाले पावले योवानोविच ने आत्महत्या कर लीमहासंघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरोन मैकग्वायर ने कहा कि शीतकालीन खेल जगत के लिए यह त्रासदी है

Former U.S. Olympic bobsledder Pavle Jovanovic took his own life at 43 | अमेरिका के ओलंपिक एथलीट पावले योवानोविच ने की आत्महत्या

पूर्व ओलंपिक एथलीट पावले योवानोविच ने की आत्महत्या

लॉस एंजिलिस: शीतकालीन ओलंपिक 2006 की बॉबस्ले प्रतियोगिता में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाले पावले योवानोविच ने आत्महत्या कर ली। वह 43 साल के थे। अमेरिकी बॉबस्ले एवं स्केलेटन महासंघ ने शनिवार को यह जानकारी दी।

योवानोविच के टीम के पूर्व साथी और महासंघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरोन मैकग्वायर ने कहा, ‘‘शीतकालीन खेल जगत के लिए यह त्रासदी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बॉबस्ले के प्रति पावले के जज्बे और प्रतिबद्धता को उनके साथी खिलाड़ियों, कोचों, प्रतिद्वंद्वियों और खेल के प्रशंसकों ने देखा और महसूस किया था। उन्होंने जिंदगी को जिंदादिली के साथ जिया और उनके साथ जिन भी लोगों ने समय बिताया उन पर उनका कभी नहीं मिटने वाला प्रभाव रहा। ’’ 

पावले योवानोविच 2006 विंटर ओलिंपिक में टू मेन और फॉर मेन इवेंट में सातवें स्‍थान पर रहे थे।

Web Title: Former U.S. Olympic bobsledder Pavle Jovanovic took his own life at 43

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे