आईओए के पूर्व प्रमुख रामचंद्रन विश्व ट्रायथलन ऑडिट समिति में चुने गये

By भाषा | Published: November 30, 2020 05:24 PM2020-11-30T17:24:41+5:302020-11-30T17:24:41+5:30

Former IOA chief Ramachandran elected to World Triathlon Audit Committee | आईओए के पूर्व प्रमुख रामचंद्रन विश्व ट्रायथलन ऑडिट समिति में चुने गये

आईओए के पूर्व प्रमुख रामचंद्रन विश्व ट्रायथलन ऑडिट समिति में चुने गये

चेन्नई, 30 नवंबर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के पूर्व अध्यक्ष एन रामचंद्रन को विश्व ट्रायथलन ऑडिट समिति के सदस्य के तौर पर चुना गया।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 29 नवंबर को पहली बार वर्चुअली आयोजित 33वीं विश्व ट्रायथलन कांग्रेस चुनावों में समिति में चुना गया।

वह भारतीय ट्रायथलन महासंघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। वह इस पैनल में पहले भारतीय हैं।

रामचंद्रन तमिलनाडु ओलंपिक संघ और तमिलनाडु ट्रायथलन संघ के अध्यक्ष हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व ट्रायथलन ऑडिट समिति का सदस्य चुना जाना सम्मान की बात है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former IOA chief Ramachandran elected to World Triathlon Audit Committee

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे