विदेशी पिस्टल कोच पावेल स्मिरनोव 21 मई को भारतीय टीम से जुड़ेंगे

By भाषा | Updated: May 19, 2021 13:10 IST2021-05-19T13:10:08+5:302021-05-19T13:10:08+5:30

Foreign pistol coach Pavel Smirnov will join the Indian team on 21 May | विदेशी पिस्टल कोच पावेल स्मिरनोव 21 मई को भारतीय टीम से जुड़ेंगे

विदेशी पिस्टल कोच पावेल स्मिरनोव 21 मई को भारतीय टीम से जुड़ेंगे

नयी दिल्ली, 19 मई भारतीय पिस्टल टीम के विदेशी कोच पावेल स्मिरनोव शुक्रवार को क्रोएशिया में भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे जबकि दो अन्य कोच समरेश जंग और रौनक पंडित इस महीने के आखिर में टीम से जुड़ेंगे।

स्मिरनोव वीजा प्रक्रिया में देरी के कारण पिछले मंगलवार को राष्ट्रीय निशानेबाजी टीम के साथ क्रोएशिया नहीं जा पाये थे लेकिन अब यह मसला सुलझा लिया गया है।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सचिव राजीव भाटिया ने बुधवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं यह बता सकता हूं पावेल 21 मई को रवाना हो रहे हैं क्योंकि उनकी वीजा प्रक्रिया पूरी हो गयी है। दो अन्य कोच समरेश जंग और रौनक के इस महीने के आखिर तक वहां पहुंचने की संभावना है।’’

स्मिरनोव के कोच रहते हुए ही विजय कुमार ने 2012 लंदन ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीता था जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय पिस्टल टीम का विदेशी कोच नियुक्त किया गया था।

समरेश, रौनक और जसपाल राणा जैसे कोच विभिन्न कारणों से टीम के साथ नहीं जा पाये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign pistol coach Pavel Smirnov will join the Indian team on 21 May

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे