भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल तोक्यो पैरालम्पिक के लिये रवाना

By भाषा | Published: August 18, 2021 11:35 AM2021-08-18T11:35:28+5:302021-08-18T11:35:28+5:30

First team of Indian players leaves for Tokyo Paralympics | भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल तोक्यो पैरालम्पिक के लिये रवाना

भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल तोक्यो पैरालम्पिक के लिये रवाना

भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल बुधवार को तोक्यो पैरालम्पिक के लिये रवाना हो गया जिसमें भारत के ध्वजवाहक मरियाप्पन थंगावेलु भी शामिल है । आठ सदस्यीय दल को विदाई देने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय पैरालम्पिक समिति के अधिकारी मौजूद थे । मरियाप्पन के अलावा टेक चंद और विनोद कुमार भी इस दल में शामिल थे । पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने इस मौके पर कहा ,‘‘ पूरा देश , माननीय प्रधानमंत्री और खेलमंत्री आज हमारी हौसलाअफजाई कर रहे हैं । पैरालम्पिक जा रहा हर खिलाड़ी पहले ही से विजेता है । मैं उन्हें शुभकामना देती हूं ।’’ व्हीलचेयर पर जा रहे खिलाड़ियों को पहली बार स्वयम इंडिया ने विशेष वाहन मुहैया कराये जिससे उनका आवागमन आसान हो गया । इसे रेवाड़ी से आये टेक चंद और नोएडा से आई मलिक ने इस्तेमाल किया । भारत का दूसरा दल बुधवार की शाम को रवाना होगा जिसमें पीसीआई अध्यक्ष समेत 14 लोग हैं । पैरालम्पिक 24 अगस्त से शुरू होंगे और भारत 25 अगस्त को अपने अभियान का आगाज करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First team of Indian players leaves for Tokyo Paralympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :RewariIndiaभारत