इस देश में शुरू हुए बॉक्सिंग के मुकाबले, कोरोना संकट के बावजूद इसलिए खेल रहे बॉक्सर

By भाषा | Published: April 26, 2020 01:34 PM2020-04-26T13:34:18+5:302020-04-26T13:34:18+5:30

Nicaragua boxing: निकारागुआ में ऐसे समय में बॉक्सिंग मुकाबले फिर से शुरू हो गए हैं, जबकि दुनिया भर में कोरोना की वजह से खेल गतिविधियां थमी हुई हैं, जानिए क्या है वजह

Fights resume in Nicaragua amid coronavirus outbreak because 'boxers have to eat' | इस देश में शुरू हुए बॉक्सिंग के मुकाबले, कोरोना संकट के बावजूद इसलिए खेल रहे बॉक्सर

कोरोना संकट के बावजूद निकारागुआ में बॉक्सिंग मुकाबले फिर हुए शुरू

Highlightsनिकारागुआ गरीब देश है और मुक्केबाजों को काम चाहिए, वे घरों में नहीं बैठे रह सकते: पूर्व विश्व चैंपियन अल्वारेजनिकारागुआ में कोविड-19 के केवल 11 मामले पाये गये हैं जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है

मनागुआ (निकारागुआ): दुनिया में जब कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं तब निकारागुआ में मुक्केबाजी के मुकाबले शुरू हो गये हैं। मनागुआ में हो रहे इन मुकाबलों का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण हो रहा है और कुछ दर्शक भी इन्हें देखने के लिये स्टेडियम में पहुंच रहे हैं।

इन मुकाबलों के प्रमोटर दो बार के पूर्व विश्व चैंपियन रोसेंडो अल्वारेज हैं और उन्होंने वायरस के किसी खतरे को खारिज कर दिया। ‘अल बफैलो’ नाम से मशहूर अल्वारेज ने शनिवार की रात मुकाबले से पूर्व कहा, ‘‘यहां हमें कोरोना वायरस का डर नहीं है और किसी को पृथक नहीं रखा जा रहा है। जिन तीन लोगों (स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार) की मौत हुई वे बाहर से आये थे और देश में किसी को संक्रमण नहीं हुआ।’’

उन्होंने मुफ्त टिकटों की भी पेशकश की लेकिन 8000 दर्शकों की क्षमता वाले अलेक्सिस अरगोएलो जिम में हालांकि बहुत कम दर्शक पहुंचे थे। अधिकारियों ने दर्शकों की वास्तविक संख्या नहीं बतायी। यह मुकाबला निकारागुआ के सरकारी चैनल कैनाल 6 और ईएसपीएन लेटिन अमेरिका पर प्रसारित किया गया।

अल्वारेज ने कहा कि उन्होंने 16 स्थानीय मुक्केबाजों को अनुबंधित किया है क्योंकि उन्हें काम की जरूरत थी। उन्होंने कहा, ‘‘निकारागुआ गरीब देश है और मुक्केबाजों को काम चाहिए। वे अपने घरों में बैठकर नहीं रह सकते थे। ’’

निकारागुआ में कोविड-19 के केवल 11 मामले पाये गये हैं जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है। वहां 15 दिन के अवकाश के बाद स्कूल और कार्यालय पूर्व की तरह संचालित होने लगे हैं। निकारागुआ में बेसबॉल और फुटबॉल लीग भी पहले की तरह चल रही है जबकि स्थानीय समाचार पत्रों में शनिवार को ट्रायथलन और स्कूल कुश्ती टूर्नामेंटों की खबरें भी प्रकाशित हुई थी। 

Web Title: Fights resume in Nicaragua amid coronavirus outbreak because 'boxers have to eat'

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे