FIFA World Cup 2022: कतर की शहर लुसेल में लगी भयंकर आग, अर्जेंटीना और मेक्सिको के बीच होने वाली है यहां मैच
By आजाद खान | Published: November 26, 2022 08:47 PM2022-11-26T20:47:44+5:302022-11-26T21:06:59+5:30
बताया जा रहा है कि जहां यह घटना घटी है, वहां से स्टेडियम से 3.5 किमी की दूरी पर है। ऐसे में ये वहीं स्टेडियम जहां पर आज अर्जेंटीना और मैक्सिको के बीच मुकाबला होने वाला है।
FIFA World Cup 2022: कतर के अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को नवनिर्मित शहर की एक निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई जहां आज शाम को विश्व कप का मैच खेला जाना है लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। कतर के गृह मंत्रालय ने कहा कि आग स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद उस जगह लगी जो लुसैल शहर का हिस्सा है।
आपको बता दें कि लुसैल विश्व कप के कई मैचों की मेजबानी कर रहा है जिसमें अर्जेंटीना और मेक्सिको के बीच शनिवार को होने वाला मुकाबला भी शामिल है। आग लुसैल स्टेडियम से करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर लगी थी। इससे आसमान में काला धुंआ छा गया। यह धुंआ मध्य दोहा स्थित बाजार से भी साफ दिख रहा था।
वीडियो में क्या दिखा
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में यह देखा गया है कि नवनिर्मित शहर की एक निर्माणाधीन इमारत से घना-काला धुंआं निकल रहा है। घटना के कई वीडियो में यह देखा गया है कि आग का धुंआं काफी ऊचाई तक जा रहा है।
A massive fire has broken out in the #WorldCup city of Lusail in Qatar, as per users videos. Footage shows thick black smoke rising near the fan village Qetaifan Island North pic.twitter.com/YpQ6a1M6gH
— Russian Market (@runews) November 26, 2022
वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि लुसेल के केताफैन आइलैंड के पास बने फैन विलेज के एक आधी-अधूरी बिल्डिंग में यह आग लगी है। अंग्रेजी वेबसाईड द सन की अगर माने तो दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
#BREAKING ‼️‼️
— WORLD ANALYSIS (@_WORLD_ANALYSIS) November 26, 2022
Massive fire breaks out near FIFA World Cup fan zone in #Qatar#FIFAWorldCup#FIFAWorldCupQatar2022#FIFApic.twitter.com/IziZJ1j5Y7
किसी के हताहत होने की नहीं है खबर
बताया जा रहा है कि आग जहां लगी है वहां से स्टेडियम 3.5 किमी दूर है। ऐसे में जानकारी के अनुसार, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। वहीं इस शहर की अगर बात की जाए तो यह शहर एक प्रसिद्ध कमर्शियलऔर व्यावसायिक जिला है। इस शहर में ज्यादा भीड़-भाड़ और शोर-शराबे देखने को नहीं मिलेंगे क्योंकि यह शहर काफी शांत रहता है और यहां अभी ज्यादा अबादी भी नहीं है।
भाषा इनपुट के साथ