फिडे ने टेक महिन्द्रा से वैश्विक शतरंज लीग के लिए करार किया
By भाषा | Updated: June 4, 2021 18:27 IST2021-06-04T18:27:49+5:302021-06-04T18:27:49+5:30

फिडे ने टेक महिन्द्रा से वैश्विक शतरंज लीग के लिए करार किया
चेन्नई, चार जून फिडे (शतरंज की वैश्विक निकाय) ने शुक्रवार को वैश्विक शतरंज लीग (जीसीएल) के लिए टेक महिन्द्रा लिमिटेड के साथ एक नयी साझेदारी की घोषणा की, जिसमें लीग को स्वरूप देने के लिए पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद भी इसके आधिकारिक संरक्षक और भागीदार होंगे।
फिडे ने वैश्विक शतरंज लीग को ध्यान में रखकर ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, कंसल्टिंग और बिजनेस री-इंजीनियरिंग’ सेवाओं और समाधानों के अग्रणी प्रदाता टेक महिन्द्रा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। टेक महिन्द्र ने इस साल की शुरुआत में पहली बार इस परियोजना का प्रस्ताव रखा था।
यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक फिडे के समर्थन से वैश्विक शतरंज लीग , विश्व लीग के रूप में मान्यता प्राप्त इकलौती लीग होगी।
प्रतियोगिता को अपनी तरह की पहली ‘फिजिटल’ (भौतिक और डिजिटल) लीग के रूप में स्थापित किया जाएगा, जिसमें पेशेवर और दूसरे सभी स्तर के खिलाड़ी शामिल होंगे।
पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद ने कहा, ‘‘ टेक महिन्द्रा के साथ फिडे के करार होने से मुझे यकीन है कि वैश्विक शतरंज लीग खेल की भावना को बरकरार रखते हुए इसकी लोकप्रियता को बढ़ाने में मददगार होगा और इससे दुनिया भर में युवा प्रतिभाओं को मौका मिलेगा।’’
विज्ञप्ति के मुताबिक टेक महिन्द्रा और फिडे के बीच सहयोग नये और अभिनव प्रारूपों में शतरंज खेलने को बढ़ावा देगा । यह युवाओं के लिए अवसर पैदा करेगा और विश्व स्तर पर कई चैंपियनों को बढ़ावा देगा।
महिन्द्र समूह के अध्यक्ष आनंद महिन्द्रा ने कहा, ‘‘ खेल के बारे में ट्वीट करने से लेकर विश्वनाथ आनंद के मार्गदर्शन में लीग का गठन और अब इससे फिडे के जुड़ने की पूरी यात्रा बहुत संतुष्टि देनी वाली रही है।’’
फिडे अध्यक्ष अर्कडे ड्वोर्कोविच ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि टेक महिन्द्रा की विशेषज्ञता वैश्विक शतरंज लीग को अगले स्तर तक बढ़ाने में मदद करेगी, इसकी लोकप्रियता में बढोतरी लाएगी और शतरंज के प्रशंसकों के लिए सबसे दिलचस्प टूर्नामेंट तैयार होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।