महिला भारोत्तोलक डोप परीक्षण में विफल, राष्ट्रीय शिविर से बाहर किया गया

By भाषा | Updated: April 1, 2021 16:44 IST2021-04-01T16:44:29+5:302021-04-01T16:44:29+5:30

Female weightlifters fail dope test, out of national camp | महिला भारोत्तोलक डोप परीक्षण में विफल, राष्ट्रीय शिविर से बाहर किया गया

महिला भारोत्तोलक डोप परीक्षण में विफल, राष्ट्रीय शिविर से बाहर किया गया

नयी दिल्ली, एक अप्रैल पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा ले रही एक महिला भारोत्तोलक को प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है।

यह भारोत्तोलक राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक है और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भी रही है। इस भरोत्तोलक का 16 से 25 अप्रैल तक उज्बेकिस्तान के ताशकंद में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होना लगभग तय था।

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि करते हुए पीटीआई को बताया, ‘‘हां, वह डोप परीक्षण में नाकाम रही है। इसका नतीजा 10 से 15 दिन पहले आया था।’’

राष्ट्रीय शिविर से ब्रेक लेते हुए यह भारोत्तोलक पिछले साल अक्टूबर में अपने घर गई थी जबकि राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा और स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू अमेरिका के लिए रवाना हुए थे।

शिविर के लिए लौटने पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने पिछले साल नंवबर में उनका नमूना लिया था।

भारोत्तोलक ने कथित तौर पर सप्लीमेंट का सेवन किया जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ शामिल था।

सूत्र ने कहा, ‘‘घर में उसने हर्बल सप्लीमेंट का सेवन किया जिससे संभवत: ऐसा हुआ।’’

इस भारोत्तोलक को पिछले हफ्ते राष्ट्रीय शिविर से जाने को कहा गया।

नियमों के अनुसार इस भारोत्तोलक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। अगर उसका ‘बी’ नमूना भी पॉजिटिव पाया जाता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Female weightlifters fail dope test, out of national camp

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे