एफसी गोवा के रीडीम तलांग पर एक अतिरिक्त मैच का निलंबन लगा
By भाषा | Updated: December 2, 2020 14:51 IST2020-12-02T14:51:29+5:302020-12-02T14:51:29+5:30

एफसी गोवा के रीडीम तलांग पर एक अतिरिक्त मैच का निलंबन लगा
मडगांव, दो दिसंबर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने बुधवार को मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग मैच के दौरान खतरनाक फाउल करने के लिये एफसी गोवा के रीडीम तलांग पर अतिरिक्त एक मैच का निलंबन लगाया।
एआईएफएफ ने पिछले हफ्ते 25 नवंबर को मैच में मुंबई के हर्नान संताना को जूते से गिराने के कारण लाल कार्ड दिये जाने के बाद तलांग को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। लाल कार्ड दिये जाने से उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा था।
खिलाड़ी के कारण बताओ नोटिस पर फैसला जारी करते हुए एआईएफएफ संस्था ने तलांग को जानबूझकर प्रतिद्वंद्वी को चोट पहुंचाने का दोषी पाया।
आईएसएल ने बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ी ने अपने जवाब में माफी मांग ली है लेकिन समिति के अनुसार जब प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी दर्द में था तो यह भावना पूरी तरह गायब थी। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘समिति ने पाया कि खिलाड़ी का व्यवहार काफी खराब था इसलिये एआईएफएफ अनुशासनात्मक संहिता के अनुसार उन्हें एक अतिरिक्त मैच के लिये निलंबित कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।