लेजिया वारसॉ के तीन खिलाड़ियों पर प्रशंसकों ने हमला किया: रिपोर्ट
By भाषा | Updated: December 13, 2021 20:29 IST2021-12-13T20:29:08+5:302021-12-13T20:29:08+5:30

लेजिया वारसॉ के तीन खिलाड़ियों पर प्रशंसकों ने हमला किया: रिपोर्ट
वारसॉ, 13 दिसंबर (एपी) विस्ला प्लोक के खिलाफ लेजिया वारसॉ की 0-1 की हार के बाद टीम तीन खिलाड़ियों पर टीम बस में प्रशंसकों ने हमला किया।
पोलैंड की मीडिया ने सोमवार को यह खबर दी।
आनलाइन मीडिया पोर्टल इंटेरिया की खबर के अनुसार राफेल लोपेज, लुकिन्हास और माहिर एमरेली पर रविवार को मैच के बाद हमला किया गया।
वारसॉ पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि लोगों के एक समूह ने सियाजेनिस में ट्रेनिंग केंद्र में टीम बस को जाने से रोक दिया लेकिन अधिकारियों के वहां पहुंचने पर वे चले गए। पुलिस ने कहा कि उन्हें खिलाड़ियों पर हमले की कोई जानकारी नहीं है।
इस मैच के बाद लेजिया के अंतरिम कोच ने इस्तीफा दे दिया था। टीम ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। गत चैंपियन टीम अभी लीग में अंतिम स्थान पर चल रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।