हर कोई निराश है, पर हमें मौकों का फायदा उठाना सीखना चाहिए : गुरप्रीत सिंह संधू

By भाषा | Updated: June 4, 2021 15:54 IST2021-06-04T15:54:24+5:302021-06-04T15:54:24+5:30

Everyone is disappointed, but we should learn to take advantage of opportunities: Gurpreet Singh Sandhu | हर कोई निराश है, पर हमें मौकों का फायदा उठाना सीखना चाहिए : गुरप्रीत सिंह संधू

हर कोई निराश है, पर हमें मौकों का फायदा उठाना सीखना चाहिए : गुरप्रीत सिंह संधू

दोहा, चार जून गुरप्रीत सिंह संधू यहां फीफा विश्व कप क्वालीफायर में अपनी शानदार गोलकीपिंग के बावजूद कतर से 0-1 की हार को नहीं रोक सके और इस फुटबॉलर ने कहा कि भारत को बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने के दौरान अपने मौकों का फायदा उठाना सीखना चाहिए।

एशियाई चैंपियन कतर ने 2022 विश्व कप और 2023 एशियाई कप के संयुक्त क्वालीफायर मुकाबले में गुरूवार रात को 33वें मिनट में गोल दाग दिया लेकिन भारत ने 10 खिलाड़ियों के बावजूद अंत तक कोई गोल नहीं करने दिया और खुद को बड़े अंतर की हार से बचा लिया।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किये वीडियो में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम नतीजे में दुर्भाग्यशाली रहे। पिच पर हर किसी ने अपना सब कुछ दिया और हमें इसी की जरूरत है। बहुत बहुत दुर्भाग्यशाली रहे कि इस मैच में कुछ नहीं मिला। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हर कोई निराश है क्योंकि हम जिस तरह से खेले, हम इसमें अच्छे नतीजे के हकदार थे। लेकिन फुटबॉल में इस तरह की चीजें होती रहती हैं और हमें अब अगले मैच पर ध्यान लगाना चाहिए। ’’

संधू ने कहा, ‘‘हमारा एक खिलाड़ी पहले हाफ में बाहर हो गया था और कतर जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह हमेशा मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि हमें मौके मिले थे, हमें सिर्फ यह सीखना चाहिए कि उनका फायदा कैसे उठायें क्योंकि अच्छी टीमों के खिलाफ ऐसे मौके बहुत कम ही मिलते हैं। ’’

अगर संधू ने कई शॉट नहीं रोके होते तो भारत को ग्रुप ई के इस मैच में बड़े अंतर से हार मिली होती जिन्होंने कतर के कम से कम नौ प्रयास रोके।

इसके बारे में पूछने पर संधू ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने इन रोकने के प्रयासों को गिना नहीं लेकिन मुझे लगता है कि ये पिछली बार से ज्यादा थे। ’’

भारतीय टीम अब सात जून को अगले मैच में बांग्लादेश से खेलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Everyone is disappointed, but we should learn to take advantage of opportunities: Gurpreet Singh Sandhu

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे